नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विचारक पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का 'अंत्योदय' पर जोर देना और गरीबों की सेवा करना उन्हें प्रेरित करता रहता है. 1916 में मथुरा में जन्मे पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारी और जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे.
-
I pay homage to Pandit Deen Dayal Upadhyaya Ji on his Jayanti. His emphasis on Antyodaya and serving the poor keeps inspiring us. He is also widely remembered as an exceptional thinker and intellectual.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I pay homage to Pandit Deen Dayal Upadhyaya Ji on his Jayanti. His emphasis on Antyodaya and serving the poor keeps inspiring us. He is also widely remembered as an exceptional thinker and intellectual.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2022I pay homage to Pandit Deen Dayal Upadhyaya Ji on his Jayanti. His emphasis on Antyodaya and serving the poor keeps inspiring us. He is also widely remembered as an exceptional thinker and intellectual.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2022
पढ़ें: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 सितंबर से जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आयेंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने 'एकात्म मानववाद' और अंत्योदय (सबसे वंचित तबके का उत्थान) के पंडित दीन दयाल उपाध्याय के दर्शन को अपनी सरकार के कल्याणकारी उपायों के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में वर्णित किया. मोदी ने कहा कि मैं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. अंत्योदय और गरीबों की सेवा करने पर उनका जोर हमें प्रेरणा देता है. उन्हें एक असाधारण विचारक और बुद्धिजीवी के रूप में भी याद किया जाता है.