ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना, जैन आचार्य विद्यासागर से भी की मुलाकात

PM Modi in Chhattisgarh प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर डोंगरगढ़ पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी की पूजा अर्चना की और देश की खुशहाली की कामना किया. पीएम मोदी ने जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से भी मुलाकात की है. आज पीएम मोदी राजनांदगांव में आमसभा को संबोधित करेंगे. CG Election 2023

PM Modi in  Maa Bamleshwari temple
डोंगरगढ़ में पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 12:36 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 1:09 PM IST

रायपुर/राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के लिए दो दिन बाद मतदान होने हैं. आज पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का अंतिम दिन है. जिसके चलते बीजेपी के लिए प्रचार की कमान स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने संभाली है. इसी क्रम में आज पीएम मोदी राजनांदगांव में महारैली करने जा रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की.

  • भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी माता मंदिर में बम्लेश्वरी मैया का दर्शन और पूजन-अर्चन कर भारत के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। pic.twitter.com/7oU39CbCLe

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मां बम्लेश्वरी मंदिर में की पूजा अर्चना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजनांदगाव जिले के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह लगभग 10:20 बजे डोंगरगढ़ पहुंचे. पीएम मोदी ने डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी की पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की. इस दौरान डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में प्रधानमंत्री के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहे.

राजनांदगांव में बीजेपी की महारैली: पीएम मोदी राजनांदगांव में बीजेपी की चुनावी सभा में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी आमसभा सभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के लिए वोट मांगेंगे. राजनांदगाव जिले में प्रधानमंत्री को दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं.

जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से की मुलाकात: डोंगरगढ़ में स्थित चंद्रगिरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से भी मुलाकात की है. पीएम मोदी ने कुछ देर जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से चर्चा किया. जिसके बाद पीएम मोदी ने उनका आशीर्वाद लिया.

  • #WATCH | Chhattisgarh: Prime Minister Narendra Modi offered prayers at Chandragiri Jain Temple and took blessings from Saint Vidhya Sagar Maharaj in Rajnandgaon's Dongargarh. pic.twitter.com/MMbxC19XlN

    — ANI (@ANI) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
दुर्ग में पीएम मोदी की बड़ी घोषणा, 80 करोड़ गरीबों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही 25 दिसंबर को किसानों को मिलेगा 2 साल का बोनस
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, पीएम मोदी समेत दिग्गज राजनेता आज करेंगे धुआंधार प्रचार
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान, नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा पहुंची इलेक्शन टीम

जेपी नड्डा और योगी भी करेंगे चुनावी सभा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. जेपी नड्डा कोटा और मस्तूरी में आमसभा को संबोधित करेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. यूपी सीएम योगी ने 04 नवंबर को छत्तीसगढ़ के अलग अलग विस क्षेत्रों में बीजेपी के लिए धुआंधार प्रचार किया. वहीं आज सीएम योगी बीजापुर, बस्तर, भाटापार और राजनांदगांव में प्रचार करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजनांदगांव शहर में रोड शो करेंगे. सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के लिए मतदान 7 नवंबर को होने है. डोंगरगढ़ और राजनांदगांव में भी 7 नवंबर को मतदान होने हैं. इससे दो दिन पहले 5 नवंबर यानि आज प्रचार का अंतिम दिन है. आज शाम 5 बजे पहले चरण के तहत मतदान वाले सभी 20 सीटों पर चुनाव प्रचार थम जायेगा. जिसके चलते बीजेपी समेत तमाम राजनातिक दल इन 20 सीटों पर प्रचार में जुटे हैं.

रायपुर/राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के लिए दो दिन बाद मतदान होने हैं. आज पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का अंतिम दिन है. जिसके चलते बीजेपी के लिए प्रचार की कमान स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने संभाली है. इसी क्रम में आज पीएम मोदी राजनांदगांव में महारैली करने जा रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की.

  • भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी माता मंदिर में बम्लेश्वरी मैया का दर्शन और पूजन-अर्चन कर भारत के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। pic.twitter.com/7oU39CbCLe

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मां बम्लेश्वरी मंदिर में की पूजा अर्चना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजनांदगाव जिले के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह लगभग 10:20 बजे डोंगरगढ़ पहुंचे. पीएम मोदी ने डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी की पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की. इस दौरान डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में प्रधानमंत्री के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहे.

राजनांदगांव में बीजेपी की महारैली: पीएम मोदी राजनांदगांव में बीजेपी की चुनावी सभा में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी आमसभा सभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के लिए वोट मांगेंगे. राजनांदगाव जिले में प्रधानमंत्री को दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं.

जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से की मुलाकात: डोंगरगढ़ में स्थित चंद्रगिरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से भी मुलाकात की है. पीएम मोदी ने कुछ देर जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से चर्चा किया. जिसके बाद पीएम मोदी ने उनका आशीर्वाद लिया.

  • #WATCH | Chhattisgarh: Prime Minister Narendra Modi offered prayers at Chandragiri Jain Temple and took blessings from Saint Vidhya Sagar Maharaj in Rajnandgaon's Dongargarh. pic.twitter.com/MMbxC19XlN

    — ANI (@ANI) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
दुर्ग में पीएम मोदी की बड़ी घोषणा, 80 करोड़ गरीबों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही 25 दिसंबर को किसानों को मिलेगा 2 साल का बोनस
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, पीएम मोदी समेत दिग्गज राजनेता आज करेंगे धुआंधार प्रचार
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान, नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा पहुंची इलेक्शन टीम

जेपी नड्डा और योगी भी करेंगे चुनावी सभा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. जेपी नड्डा कोटा और मस्तूरी में आमसभा को संबोधित करेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. यूपी सीएम योगी ने 04 नवंबर को छत्तीसगढ़ के अलग अलग विस क्षेत्रों में बीजेपी के लिए धुआंधार प्रचार किया. वहीं आज सीएम योगी बीजापुर, बस्तर, भाटापार और राजनांदगांव में प्रचार करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजनांदगांव शहर में रोड शो करेंगे. सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के लिए मतदान 7 नवंबर को होने है. डोंगरगढ़ और राजनांदगांव में भी 7 नवंबर को मतदान होने हैं. इससे दो दिन पहले 5 नवंबर यानि आज प्रचार का अंतिम दिन है. आज शाम 5 बजे पहले चरण के तहत मतदान वाले सभी 20 सीटों पर चुनाव प्रचार थम जायेगा. जिसके चलते बीजेपी समेत तमाम राजनातिक दल इन 20 सीटों पर प्रचार में जुटे हैं.

Last Updated : Nov 5, 2023, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.