नई दिल्ली : योग गुरु रामदेव ने पतंजलि ने कोरोना की नई दवा लांन्च की है. यह कोविड 19 दवा पहली साक्ष्य-आधारित है, जिसपर वैज्ञानिक शोध पत्र जारी किया है. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित रहें.
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में आयुर्वेद की 30,000 करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कोरोना काल से पहले प्रति साल 15-20 प्रतिशत की वृद्धि होती थी.
पढ़ें- हाईकोर्ट ने वरवर राव को रिहाई के लिए नकदी मुचलका भरने की अनुमति दी
कोविड के बाद, यह वृद्धि दर बढ़कर 50-90 प्रतिशत हो गई है. यह एक संकेत है कि लोगों ने इसे स्वीकार कर लिया है. निर्यात और एफडीआई में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.