ETV Bharat / bharat

राजस्थान के झालावाड़ में डायरिया का 'विस्फोट', 24 घंटे में करीब 35 बच्चे अस्पताल में भर्ती - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के झालावाड़ में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में उल्टी-दस्त की शिकायत के साथ 30 से 35 बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए हैं. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है.

Diarrhoea in Jhalawar
झालावाड़ में डायरिया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 7:28 PM IST

राजस्थान के झालावाड़ में डायरिया का 'विस्फोट'

झालावाड़. राजस्थान में मौसम में बदलाव के कारण झालावाड़, झालरापाटन सहित आसपास के इलाकों में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में बच्चों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. वहीं, झालावाड़ के जिला अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 30 से 35 डायरिया पीड़ित बच्चे भर्ती किए जा चुके हैं. हालांकि, PICU इंचार्ज डॉक्टर नरेंद्र के अनुसार सभी की हालत स्थिर बनी हुई है.

मेले में जाने से बिगड़ी तबीयत : PICU इंचार्ज डॉक्टर नरेंद्र ने बताया कि भर्ती हुए सभी बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है. सभी बच्चों की हालत फिलहाल सामान्य है, जिन्हें PICU में प्राथमिक उपचार देने के बाद सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. सभी बच्चें खतरे से बाहर हैं. एक बच्चे के परिजनों ने बताया कि जिले के झालरापाटन कस्बे में लगने वाले चंद्रभागा मेले में वो परिवार सहित पहुंचे थे. इसी दौरान भंडारे में उन्होंने भोजन किया था, जिसके बाद से ही बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. एक अन्य बच्चे के परिजनों ने बताया कि वह चंद्रभागा नदी में स्नान करने के लिए गए हुए थे, जिसके बाद से ही बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत हो रही है.

पढ़ें. Udaipur Food Poisoning : फूड प्वाइजनिंग से कई छात्राएं बीमार, पालक की सब्जी में कीड़े का आरोप

मेले में खाद्द सामग्री और पानी की जांच : वहीं, जानकारी मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जीएम सैयद भी सक्रिय हो गए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को मेले में खाद्य सामग्री और पेयजल की जांच के लिए टीमें रवाना कर दी हैं. इसके साथ ही जीएम सैयद ने परिजनों से बच्चों को साफ पानी से हाथ धोकर खाना खाने और दूषित भोजन खाने से बचने की अपील की है.

राजस्थान के झालावाड़ में डायरिया का 'विस्फोट'

झालावाड़. राजस्थान में मौसम में बदलाव के कारण झालावाड़, झालरापाटन सहित आसपास के इलाकों में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में बच्चों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. वहीं, झालावाड़ के जिला अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 30 से 35 डायरिया पीड़ित बच्चे भर्ती किए जा चुके हैं. हालांकि, PICU इंचार्ज डॉक्टर नरेंद्र के अनुसार सभी की हालत स्थिर बनी हुई है.

मेले में जाने से बिगड़ी तबीयत : PICU इंचार्ज डॉक्टर नरेंद्र ने बताया कि भर्ती हुए सभी बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है. सभी बच्चों की हालत फिलहाल सामान्य है, जिन्हें PICU में प्राथमिक उपचार देने के बाद सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. सभी बच्चें खतरे से बाहर हैं. एक बच्चे के परिजनों ने बताया कि जिले के झालरापाटन कस्बे में लगने वाले चंद्रभागा मेले में वो परिवार सहित पहुंचे थे. इसी दौरान भंडारे में उन्होंने भोजन किया था, जिसके बाद से ही बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. एक अन्य बच्चे के परिजनों ने बताया कि वह चंद्रभागा नदी में स्नान करने के लिए गए हुए थे, जिसके बाद से ही बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत हो रही है.

पढ़ें. Udaipur Food Poisoning : फूड प्वाइजनिंग से कई छात्राएं बीमार, पालक की सब्जी में कीड़े का आरोप

मेले में खाद्द सामग्री और पानी की जांच : वहीं, जानकारी मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जीएम सैयद भी सक्रिय हो गए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को मेले में खाद्य सामग्री और पेयजल की जांच के लिए टीमें रवाना कर दी हैं. इसके साथ ही जीएम सैयद ने परिजनों से बच्चों को साफ पानी से हाथ धोकर खाना खाने और दूषित भोजन खाने से बचने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.