ETV Bharat / bharat

फादर स्टेन स्वामी की मौत के मामले में विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति से दखल की मांग की - Opposition leaders seek President intervention

ईसाई पादरी और कार्यकर्ता स्टेन स्वामी का निधन हो गया है जिसके बाद देश की 10 विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर उनके साथ 'अमानवीय व्यवहार' के जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने के लिए दखल देने की मांग की है.

stan
stan
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 7:48 PM IST

नई दिल्ली : देश की 10 विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी के खिलाफ 'फर्जी मामले गढ़ने', उन्हें लगातार जेल में रखने और उनके साथ 'अमानवीय व्यवहार' के जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने के लिए दखल दें.

राष्ट्रपति को लिखा पत्र
राष्ट्रपति को लिखा पत्र

विपक्षी नेताओं ने यह पत्र स्टेन स्वामी का मुंबई के एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन होने के एक दिन बाद लिखा है. वह एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी थे और निधन के समय हिरासत में थे.

पत्र पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी और द्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन हस्ताक्षर हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद (एस) नेता एच डी देवेगौड़ा, झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो नेता हेमंत सोरेन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा महासचिव डी राजा और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी इस पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं.

पढ़ें :- संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ ने स्टैन स्वामी के निधन पर दुख जताया

विपक्षी नेताओं ने पत्र में कहा, हम हिरासत में फादर स्टेन स्वामी के निधन पर गहरा शोक और आक्रोश प्रकट करते हुए यह पत्र लिख रहे हैं.

उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया, हम आग्रह करते हैं कि आप भारत के राष्ट्रपति के तौर पर तत्काल दखल दें और भारत सरकार को निर्देश दें कि फादर स्टेन स्वामी के खिलाफ फर्जी मामले गढ़ने, जेल में रखने और अमानवीय व्यवहार के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : देश की 10 विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी के खिलाफ 'फर्जी मामले गढ़ने', उन्हें लगातार जेल में रखने और उनके साथ 'अमानवीय व्यवहार' के जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने के लिए दखल दें.

राष्ट्रपति को लिखा पत्र
राष्ट्रपति को लिखा पत्र

विपक्षी नेताओं ने यह पत्र स्टेन स्वामी का मुंबई के एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन होने के एक दिन बाद लिखा है. वह एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी थे और निधन के समय हिरासत में थे.

पत्र पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी और द्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन हस्ताक्षर हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद (एस) नेता एच डी देवेगौड़ा, झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो नेता हेमंत सोरेन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा महासचिव डी राजा और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी इस पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं.

पढ़ें :- संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ ने स्टैन स्वामी के निधन पर दुख जताया

विपक्षी नेताओं ने पत्र में कहा, हम हिरासत में फादर स्टेन स्वामी के निधन पर गहरा शोक और आक्रोश प्रकट करते हुए यह पत्र लिख रहे हैं.

उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया, हम आग्रह करते हैं कि आप भारत के राष्ट्रपति के तौर पर तत्काल दखल दें और भारत सरकार को निर्देश दें कि फादर स्टेन स्वामी के खिलाफ फर्जी मामले गढ़ने, जेल में रखने और अमानवीय व्यवहार के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.