देहरादून : उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हाल ही में फटी जींस को लेकर जो बयान दिया था, उस पर उनकी चारों तरफ फजीहत हो रही है. सेलिब्रेटियों से लेकर तमाम विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर निशाना साधा है.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का ये बयान सोशल मीडिया रिप्ड जींस और फटी जींस के नाम से काफी ट्रोल हो रहा हैं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने फटी जींस के फैशन को संस्कारों से जुड़ा बताया था. मुख्यमंत्री तीरथ के इस बयान को युवा पीढ़ी किस तरह की देखती है. इसी पर ईटीवी भारत ने कुछ युवाओं की राय जानी.
किसी का पहनावा या फैशन किस तरह से किसी के संस्कार जाहिर कर सकता है. इस बात को समझने के लिए ईटीवी भारत ने कुछ युवाओं के बात की.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान से युवा कितना इत्तेफाक रखते है, इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया मिली. एक युवक ने कहा कि वे संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री के इस बयान से काफी हैरान हैं. सभी लोग समाज के ठेकेदार बनने में लग गए हैं. उन्हें आशा नहीं थी कि एक संवैधानिक पद पर बैठा हुआ व्यक्ति इस तरह का बयान दे सकता है. मुख्यमंत्री को इस तरह की बातों से बचान चाहिए.
पढ़ें- 'फटी जींस' पर CM तीरथ को अमिताभ बच्चन की नातिन ने दिया जवाब
वहीं, एक युवती ने कहा कि मुख्यमंत्री कपड़ों से हमारी संस्कृति की तुलना न करें. जींस पहनना भी कोई गलत नहीं है. माना कि ये पश्चिमी सभ्यता है, लेकिन उसके आधार पर वो हमारी संस्कृति की तुलना नहीं कर सकते.
उधर, एक युवा का मानना है कि मुख्यमंत्री को इस तरह बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि कोई क्या पहनता है ये तो उनके घर वालों का संस्कार है. इस पर उनके माता-पिता को ध्यान देना चाहिए. वो एक प्रतिशत मुख्यमंत्री की बात को सही मानते हैं.
पढ़ें- सीएम तीरथ का माफीनामा, बोले- फटी जींस पहनने वालों से कोई परहेज नहीं
वहीं, एक अन्य युवती मुख्यमंत्री के बयान से सहमत नहीं थी. क्योंकि किसी के कपड़ों से किसी के संस्कार का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है. कपड़ों से किसी की मानसिकता और विचार जाहिर नहीं होते हैं.