कोलकाता : कोलकाता में टीकाकरण के लिए फर्जी शिविर लगाने वाले देबांजन देब के साथ कथित संलिप्तता के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है इसके साथ ही इस मामले में पकड़े गये लोगों की संख्या बढ कर सात हो गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति की पहचान उस फ्लैट के मालिक के रूप में की गई है जिसे कार्यालय बनाने के लिये देब ने किराये पर लिया था. उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति को बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के बैराती स्थित उसके निवास से गिरफ्तार किया गया.
अधिकारी ने बताया, उसने अपना कार्यालय देबांजन देब को किराए पर दिया था. ऐसा लगता है कि उसे इस बात की जानकारी थी कि लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए देब फर्जी आईएएस अधिकारी बना है लेकिन उसने लगातार उसकी मदद की. हम लोग इस तथ्य की पुष्टि कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए फ्लैट के मालिक ने किसी तरह एक अखबार में दो खबरें प्रकाशित कराने में कामयाबी हासिल की, जिनमें से एक मिलावटी पेट्रोल की बिक्री की जांच के लिए देबांजन की कथित छापेमारी से संबंधित थी.
पढ़ें :- कस्बा टीकाकरण घोटाला : देबंजन के खिलाफ तीसरी शिकायत दर्ज, पूछताछ में पुलिस को मिले कई तथ्य
अधिकारी ने बताया कि दूसरी खबर वह थी, जिसमें देब ने स्वयं को पश्चिम बंगाल कर्मचारी फेडरेशन का विजेता घोषित किया था.
देब (28) को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था और शनिवार को उसके तीन सहयोगियों को पकड़ा गया था.
(पीटीआई-भाषा)