मुंबई : छात्र नेता कन्हैया कुमार की महाराष्ट्र के कोल्हापुर में होने वाली जनसभा रद्द हो गई है.
बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना का बढ़ते संक्रमण और सुरक्षा को देखते हुए जनसभा रद्द कर दी गई है. वहीं पुलिस प्रशासन ने कोरोना के कारण इजाजत नही दी थी. इसके बाद सभा के आयोजकों ने पुलिस प्रशासन पर तंज कसा था. गिरीश फोंडेने ने आरोप लगाया है कि पुलिस की दमनकारी नीति के कारण सभा रद्द हो गई, लेकिन अगले ही कुछ दिनों में ये सभा शहर में फिर से होगी ऐसा विश्वास भी उन्होंने व्यक्त किया.
पढ़ें : मोदी सरकार पर कन्हैया का तंज, कहा- 'साहेब आजकल आम काटकर खा रहे हैं या चूसकर'
महाराष्ट्र में तेजी से नए केस सामने आ रहे हैं. राज्य में एक बार फिर से नई लहर आने की आशंका जताई जा रही है. शुक्रवार को महाराष्ट्र में 6,112 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जोकि पिछले दिन के मुकाबले 685 अधिक हैं. आज 44 लोगों ने महामारी की वजह से जान गंवा दी. राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 51,713 हो गई है.