ETV Bharat / bharat

पूरे आंध्र प्रदेश में कल से लागू होगा रात्रि कर्फ्यू - covid surge

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आंध्र प्रदेश में भी कोरोना का कहर देखा जा सकता है. ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाया जा रहा है.

curfew
curfew
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 9:04 PM IST

अमरावती : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूरे आंध्र प्रदेश में शनिवार से रात्रि कर्फ्यू लगेगा.

बता दें कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 10 लाख के पार हो चुकी है.

उप मुख्यमंत्री (स्वास्थ्य) एकेके श्रीनिवास (नानी) ने मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, रात्रि कर्फ्यू रोजाना रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा.

उन्होंने बताया, केवल आवश्यक एवं आपात सेवाएं जैसे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दूध आपूर्ति आदि को ही अनुमति दी जाएगी.

श्रीनिवास ने बताया, हमने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उपायों पर मुख्यमंत्री के साथ गहन चर्चा की क्योंकि मामले फिर से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, गहन टीकाकरण के साथ रात्रि कर्फ्यू एक विकल्प है.

पढ़ें :- कश्मीर में मिला कोरोना वायरस म्यूटेशन का पहला मामला

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में कोविड-19 टीका उपलब्ध कराने का भी फैसला किया है. उन्होंने बताया कि राज्य में 18 से 45 साल उम्र के 2.04 करोड़ लोगों के होने का अनुमान है.

सूत्रों ने बताया कि इस आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण पर ही 818 से 900 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है.

अमरावती : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूरे आंध्र प्रदेश में शनिवार से रात्रि कर्फ्यू लगेगा.

बता दें कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 10 लाख के पार हो चुकी है.

उप मुख्यमंत्री (स्वास्थ्य) एकेके श्रीनिवास (नानी) ने मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, रात्रि कर्फ्यू रोजाना रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा.

उन्होंने बताया, केवल आवश्यक एवं आपात सेवाएं जैसे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दूध आपूर्ति आदि को ही अनुमति दी जाएगी.

श्रीनिवास ने बताया, हमने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उपायों पर मुख्यमंत्री के साथ गहन चर्चा की क्योंकि मामले फिर से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, गहन टीकाकरण के साथ रात्रि कर्फ्यू एक विकल्प है.

पढ़ें :- कश्मीर में मिला कोरोना वायरस म्यूटेशन का पहला मामला

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में कोविड-19 टीका उपलब्ध कराने का भी फैसला किया है. उन्होंने बताया कि राज्य में 18 से 45 साल उम्र के 2.04 करोड़ लोगों के होने का अनुमान है.

सूत्रों ने बताया कि इस आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण पर ही 818 से 900 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.