अमरावती/बेंगलुरु : राष्ट्रीय जांच एजेंसी कट्टरपंथी जिहादियों के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की. खबर है कि जांच एजेंसी ने दिल्ली और दक्षिण भारत में 19 स्थानों पर छापेमारी की. महाराष्ट्र के अचलपुर में एक ठिकाने पर छापेमारी की. एनआईए अधिकारियों की एक टीम ने कर्नाटक में 11, झारखंड में 4, महाराष्ट्र में 3 और दिल्ली में 1 जगह पर तलाशी अभियान चलाया.
-
National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at 19 locations in South India by busting a highly radicalised Jihadi terror group pic.twitter.com/oYnsKJjnaW
— ANI (@ANI) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at 19 locations in South India by busting a highly radicalised Jihadi terror group pic.twitter.com/oYnsKJjnaW
— ANI (@ANI) December 18, 2023National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at 19 locations in South India by busting a highly radicalised Jihadi terror group pic.twitter.com/oYnsKJjnaW
— ANI (@ANI) December 18, 2023
जांच अधिकारियों ने सभी संदिग्ध दस्तावेजों की तलाशी ली. साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की. इस दौरान कितने लोगों को हिरासत में लिया गया और कौन से दस्तावेज जब्त किए गए इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने महाराष्ट्र के जिले के अचलपुर में एक घर पर भी छापा मारा. यहां एक युवक से पूछताछ शुरू की. एनआईए की टीम ने यह कार्रवाई सोमवार सुबह-सुबह की. इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया. अचलपुर के अकबरी चौक इलाके में यह कार्रवाई की. एनआईए की टीम ने अकबरी चौक स्थित एक घर में युवक से पूछताछ शुरू की.
एनआईए इस युवक की हरकतों पर कई दिनों से नजर रख रही थी. जानकारी के अनुसार सइस युवक से घंटों पूछताछ की गई. यह भी पता चला है कि यह युवक नागपुर में पढ़ाई करता है. एनआईए की नागपुर और मुंबई टीमें तीन गाड़ियों में अचलपुर के अकबरी चौक इलाके में दाखिल हुईं. इसी समय स्थानीय पुलिस की करीब 15 गाड़ियों का काफिला भी अकबरी चौक इलाके में पहुंचा. पूरे इलाके में पुलिस घेरा बनाया गया. हालांकि, एनआईए ने छापेमारी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. स्थानीय पुलिस भी इसे गुप्त रख रही है.
एक संदिग्ध से पूछताछ: बताया जाता है कि पुणे के गुलटेकडी में भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से छापेमारी की गई. एनआई ने 19 साल के सफवान शेख से पूछताछ की है. वह पुलगेट में अरिहंत कॉलेज का छात्र है. आशंका है कि सफवान आईएसआईएस द्वारा चलाए जा रहे टेलीग्राम में शामिल था. इसकी जांच की गई. उसके पास मौजूद मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए गए.
कर्नाटक में रेड: आज सुबह बल्लारी में एनआईए का ऑपरेशन शुरू हुआ और उन्होंने प्रतिबंधित पीएफआई संगठन के कुछ सदस्यों के घरों पर छापेमारी की. बल्लारी से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. सूत्र ने बताया कि ये चीजें बेंगलुरु के बदरहल्ली में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति से भी जब्त की गईं.
इसके अलावा अधिकारियों ने अवैध गतिविधियों में शामिल होने की कोशिश के आरोप में पीएफआई के एक पूर्व महासचिव के घर की भी तलाशी ली. एनआईए सूत्र ने कहा कि एनआईए अधिकारियों ने बल्लारी शहर के आसपास कौल बाजार, ब्रूसपेट और गांधीनगर पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र में पांच स्थानों पर छापेमारी की है. कुछ महीने पहले हैदराबाद के एनआईए अधिकारियों ने बल्लारी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.