प्रतापगढ़. उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद लगातार हो रही कार्रवाई के तहत एनआईए और एटीएस ने बुधवार सुबह एक और कट्टरपंथी को हिरासत में लिया है. टीम दो दिन से प्रतापगढ़ जिले के पारसोला में ठहर कर जांच कर रही थी. सूत्रों के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले के पारसोला निवासी मुस्लिम खान रजा पुत्र शेर मोहम्मद को हिरासत (NIA detained Muslim from Pratapgarh) में लिया गया है. बताया गया है कि अब एनआईए की टीम उसे लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई है.
जानकारी के अनुसार मुस्लिम मोहम्मद कट्टरपंथी संगठन टीएलपी (Muslim Mohammed connected with TLP) का सदस्य है. यह कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद के संपर्क में था. दोनों की पहचान करीब दस साल पहले से बताई गई है. पारसोला थाना अधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि एनआईए के इंस्पेक्टर वहां पहुंचे थे और मुस्लिम पुत्र शेर मोहम्मद को तलब किया था. गौरतलब है कि कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद प्रतापगढ़ में भी सर तन से जुदा के नारे लगाए गए थे, इसके साथ ही शहर के एक इलाके में नूपुर शर्मा का विरोध (Nupur Sharma protest in Pratapgarh) करने के लिए सड़कों पर पोस्टर तक भी चिपकाए गए थे. स्थानीय पुलिस की समझाइश व कठोर कदम की वजह से शहर के हालात बिगड़ने से बचे हैं. अब पारसोला से मुस्लिम की गिरफ्तारी के बाद जिलेभर में चर्चाओं का दौर फिर से शुरू हो गया है.
28 जून को हुई थी कन्हैयालाल की हत्या - 28 जून के दिन कन्हैया लाल साहू की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई. गौश मोहम्मद और रियाज उस दिन कुर्ता सिलवाने के लिए कन्हैया की दुकान पर पहुंचे थे. इस दौरान कन्हैया जब कुर्ते का नाप ले रहा था तो गौश मोहम्मद और रियाज ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बनाया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. फिलहाल इस मामले की एनआईए जांच करने में जुटी हुई है.