कोरोना मरीजों को फ्री सेवा मुहैया करा रहे मुस्लिम डॉक्टर-फार्मासिस्ट - बेंगलुरु में कोरोना वायरस
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच एक एनजीओ ने कोविड मरीजों को पैनिक होने से बचाने के लिए कॉल सेंटर शुरू किया है, जहां से मरीज मुफ्त में परामर्श और उपचार से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
बेंगलुरु : कर्नाटक में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप से लोगों में भय का माहौल है. राज्य में रोजाना 30-40 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं और 400-500 मौतें हो रही हैं. कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार के पास लॉकडाउन के अलावा कोई और उपाय नहीं है.
इन परिस्थितियों में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जनता से अपील की है कि कोरोना के हल्के लक्षण वाले व्यक्तिों का इलाज घर पर ही करने की पूरी कोशिश करें और अस्पतालों में जाने से बचें क्योंकि अस्पतालों में पहले से ही बेड की किल्लत है.
इस बीच बेंगलुरु शहर में मुस्लिम डॉक्टर और फार्मासिस्ट एक एनजीओ के जरिए मरीजों की मदद कर रहे है. एनजीओ आई-गेट ने कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों की मदद और उपचार करने के लिए एक कॉल सेंटर की स्थापना की है, जिसका नंबर- 9886020345 है. जहां से कोरोना मरीज फोन पर उचित परामर्श और उपचार से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में आई-गेट के सेक्रेटरी शोएब जैन ने बताया कि उन्हें देशभर के विभिन्न राज्यों से मरीजों के फोन आ रहे हैं और उनकी टीम उनकी सेवाओं में लगी हुई है.