रुड़की: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति बाइक सवार के ऊपर लाठी से ताबड़तोड़ हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसके बाद बाइक सवार सड़क पर गिर जाता है और आरोपी फरार हो जाता है. वहीं सूचना पाकर घायल व्यक्ति के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर चनदनपुर गांव निवासी असलम नामक व्यक्ति की लंढौरा कस्बे में बाइक मैकेनिक की दुकान है. बताया गया है कि उसी के पड़ोस में नईम नामक व्यक्ति की भी किराने की दुकान है. बताया जा रहा है कि 13 जनवरी की सुबह असलम अपनी दुकान खोलने के लिए लंढौरा पहुंचा था. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे उसके पड़ोसी नईम ने उसके ऊपर लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमलावर तब तक उसपर वार करता रहा जब तक वह सड़क पर नहीं गिरा. इसके बाद हमलावर उसे मृत समझकर अपनी दुकान बंद कर मौके से फरार हो गया. हालांकि, मारपीट का पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
इसके बाद जानकारी पाकर घायल के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि घायल की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है. मारपीट का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है. हालांकि, पुलिस को इस मामले में तहरीर मिली है. पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपी की तलाश के लिए लगातार दबिश दे रही है.
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है. इस मामले में पीड़ित के परिवार की तरफ से तहरीर मिली है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: देहरादून में ऑटो से टकराई बाइक तो युवक की जमकर की पिटाई, वायरल वीडियो के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट करने वाले 4 और आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश तेज