ETV Bharat / state

मंत्री रेखा आर्य ने बच्चों को साथ मनाया संक्रांति और घुघुती त्योहार, खुद बनाकर नौनिहालों को खिलाई खिचड़ी - MINISTER REKHA ARYA

मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून राजकीय शिशु सदन के बच्चों के साथ मकर संक्रांति और घुघुती त्योहार मनाया.

MINISTER REKHA ARYA
मंत्री रेखा आर्य ने बच्चों को साथ मनाया संक्रांति और घुघुती त्योहार (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 14, 2025, 10:49 PM IST

Updated : Jan 14, 2025, 10:57 PM IST

देहरादूनः राजकीय शिशु सदन में रहने वाले अनाथ बच्चों के लिए 14 जनवरी का दिन बहुत खास रहा. मकर संक्रांति और घुघुती त्योहार के अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने खुद अपने हाथों से खिचड़ी बनाकर इन बच्चों को परोसी. साथ ही खेल मंत्री ने इन बच्चों के साथ करीब 2 घंटे तक पिट्ठू खेला और पतंगबाजी भी की.

खेल मंत्री रेखा आर्य मंगलवार को मकर संक्रांति और उत्तराखंड के लोकपर्व घुघुती के मौके पर गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंची. खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि विभागीय मंत्री होने के नाते वे खुद ही इन बच्चों की अभिभावक भी हैं. इसलिए उन्होंने इन बच्चों के साथ अपने परिवार संग त्योहार मनाने का फैसला किया था. मंत्री ने बच्चों संग घुघुती की विशेष माला तैयार कर सभी बालिकाओं को माला पहनाई और उनका तिलक किया.

मंत्री रेखा आर्य ने बच्चों को साथ मनाया संक्रांति और घुघुती त्योहार (VIDEO- ETV Bharat)

इसके बाद मंत्री रेखा आर्य ने मकर संक्रांति की खिचड़ी अपने हाथों से तैयार कर खुद ही बच्चों को परोसी और मंत्री ने खुद भी उनके बीच पंगत में बैठकर खिचड़ी और हलवे का लुत्फ लिया. इसके बाद रेखा आर्य ने काफी देर तक बालिकाओं के साथ पतंगबाजी में हाथ आजमाए. उनके साथ करीब दो घंटे तक परंपरागत खेल पिट्ठू भी खेला. खेल मंत्री ने सभी बच्चों को खेल सचिवालय में अपने कार्यालय में बुलाया और वहां एक-एक कर बातचीत की.

MINISTER REKHA ARYA
मंत्री रेखा आर्य ने बच्चों के लिए बनाई खिचड़ी. (PHOTO- ETV Bharat)

राष्ट्रीय खेल उद्घाटन समारोह के लिए किया आमंत्रित: खेल मंत्री रेखा आर्या ने शिशु सदन के सभी बच्चों को 28 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय खेल उद्घाटन समारोह के लिए भी विशेष रूप से आमंत्रित किया. उन्होंने बच्चों से कहा कि उस दिन वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा. इसके अलावा खेल मंत्री ने खुद ही बच्चों को पूरे खेल परिसर में घुमाया और उन्हें एक-एक चीज के बारे में जानकारी दी. खेल मंत्री ने बताया कि इन बच्चों में से जिनकी खेलों में रुचि होगी उन्हें बालक और बालिका खेल छात्रावास में एडमिट कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः मकर संक्रांति: धर्मनगरी में गंगा स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 3.50 लाख भक्तों ने लगाई डूबकी

ये भी पढ़ेंः सुबह चार बजे खुले आदिबदरी मंदिर के कपाट, बदरीनाथ से पहले होती है इनकी पूजा

देहरादूनः राजकीय शिशु सदन में रहने वाले अनाथ बच्चों के लिए 14 जनवरी का दिन बहुत खास रहा. मकर संक्रांति और घुघुती त्योहार के अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने खुद अपने हाथों से खिचड़ी बनाकर इन बच्चों को परोसी. साथ ही खेल मंत्री ने इन बच्चों के साथ करीब 2 घंटे तक पिट्ठू खेला और पतंगबाजी भी की.

खेल मंत्री रेखा आर्य मंगलवार को मकर संक्रांति और उत्तराखंड के लोकपर्व घुघुती के मौके पर गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंची. खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि विभागीय मंत्री होने के नाते वे खुद ही इन बच्चों की अभिभावक भी हैं. इसलिए उन्होंने इन बच्चों के साथ अपने परिवार संग त्योहार मनाने का फैसला किया था. मंत्री ने बच्चों संग घुघुती की विशेष माला तैयार कर सभी बालिकाओं को माला पहनाई और उनका तिलक किया.

मंत्री रेखा आर्य ने बच्चों को साथ मनाया संक्रांति और घुघुती त्योहार (VIDEO- ETV Bharat)

इसके बाद मंत्री रेखा आर्य ने मकर संक्रांति की खिचड़ी अपने हाथों से तैयार कर खुद ही बच्चों को परोसी और मंत्री ने खुद भी उनके बीच पंगत में बैठकर खिचड़ी और हलवे का लुत्फ लिया. इसके बाद रेखा आर्य ने काफी देर तक बालिकाओं के साथ पतंगबाजी में हाथ आजमाए. उनके साथ करीब दो घंटे तक परंपरागत खेल पिट्ठू भी खेला. खेल मंत्री ने सभी बच्चों को खेल सचिवालय में अपने कार्यालय में बुलाया और वहां एक-एक कर बातचीत की.

MINISTER REKHA ARYA
मंत्री रेखा आर्य ने बच्चों के लिए बनाई खिचड़ी. (PHOTO- ETV Bharat)

राष्ट्रीय खेल उद्घाटन समारोह के लिए किया आमंत्रित: खेल मंत्री रेखा आर्या ने शिशु सदन के सभी बच्चों को 28 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय खेल उद्घाटन समारोह के लिए भी विशेष रूप से आमंत्रित किया. उन्होंने बच्चों से कहा कि उस दिन वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा. इसके अलावा खेल मंत्री ने खुद ही बच्चों को पूरे खेल परिसर में घुमाया और उन्हें एक-एक चीज के बारे में जानकारी दी. खेल मंत्री ने बताया कि इन बच्चों में से जिनकी खेलों में रुचि होगी उन्हें बालक और बालिका खेल छात्रावास में एडमिट कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः मकर संक्रांति: धर्मनगरी में गंगा स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 3.50 लाख भक्तों ने लगाई डूबकी

ये भी पढ़ेंः सुबह चार बजे खुले आदिबदरी मंदिर के कपाट, बदरीनाथ से पहले होती है इनकी पूजा

Last Updated : Jan 14, 2025, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.