देहरादून: कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन Vs उमेश कुमार विवाद में बड़ी खबर आई है. प्रणव चैंपियन पर लगातार हो रही कार्रवाई के बाद अब खानपुर विधायक उमेश कुमार पर एक्शन हुआ है. खानपुर विधायक उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. देहरादून डीएम ने बीते दिनों हुये घटनाक्रम के बाद ये बड़ा फैसला लिया है.
बता दें, बीते दो दिनों से उत्तराखंड में हरिद्वार के खानपुर से पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन VS वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार विवाद सुर्खियों में है. दोनों नेताओं की आपसी कहासुनी इतनी बढ़ी कि नौबत फायरिंग तक आ पहुंची. इसके बाद दोनों नेताओं पर एक के बाद एक्शन हो रहे हैं. मामले में प्रणव चैंपियन को पहले ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, साथ ही उनकी गाड़ियां भी सीज कर दी गई हैं.
प्रणव चैंपियन के बाद अब उमेश कुमार पर भी कार्रवाई हुई है. देहरादून डीएम ने उनके आर्म्स लाइसेंस को निरस्त कर दिया है. जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने खानपुर विधायक उमेश कुमार पर ये एक्शन लिया है. डीएम देहरादून ने स्वीकृत शस्त्र लाइसेंस को जनहित के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
गौर हो कि, बीते रविवार 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ फायरिंग की. इसके बाद उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट भी की. इसका वीडियो भी सामने आया है. फायरिंग के बाद चैंपियन वहां से फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही उमेश कुमार भी अपने कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद उसी दिन देर शाम चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया गया था.
वहीं, इससे पहले 25 जनवरी को प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी में उमेश कुमार के खिलाफ रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप था कि उमेश ने उनके घर व कार्यालय में घुसने का भी प्रयास किया था. इस मामले में उमेश को 27 जनवरी को 40-40 हजार के मुचलकों पर कोर्ट से जमानत मिल गई थी.
पढ़ें-