नई दिल्ली : व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2019 से जुड़ी संयुक्त समिति में तीन नए सदस्य शामिल किए जाएंगे. इस संबंध में लोक सभा में प्रस्ताव पारित हो गया है.
पीपी चौधरी ने तमिलनाडु की टी. दयानिधि मारन, सत्यपाल सिंह और अपराजिता सारंगी की नियुक्ति के संबंध में प्रस्ताव दिया. इन तीनों को समिति में नियुक्त किया गया है. प्रो. राम गोपाल यादव सेवानिवृत हो गए हैं. वहीं भूपेंद्र यादव, राजीव चंद्रशेखर और अश्विनी वैष्णव ने इस्तीफा दे दिया है.