नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी के बीच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कथित तौर पर जमाखोरी और कालाबाजारी के आरोपी कारोबारी नवनीत कालरा को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
-
Visuals from Maidan Garhi Police Station after Delhi Police arrested Navneet Kalra, an accused in black marketing of oxygen concentrators. pic.twitter.com/NeN0pNKhNg
— ANI (@ANI) May 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Visuals from Maidan Garhi Police Station after Delhi Police arrested Navneet Kalra, an accused in black marketing of oxygen concentrators. pic.twitter.com/NeN0pNKhNg
— ANI (@ANI) May 16, 2021Visuals from Maidan Garhi Police Station after Delhi Police arrested Navneet Kalra, an accused in black marketing of oxygen concentrators. pic.twitter.com/NeN0pNKhNg
— ANI (@ANI) May 16, 2021
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उसके तीन रेस्तरां से कुछ दिन पहले 500 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त हुए थे और वह उसके बाद फरार था. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड-19 मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण उपकरण माने जाते हैं और संक्रमण की दूसरी लहर में इनकी भारी मांग है.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कालरा को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था. एक सत्र अदालत द्वारा राहत देने से इनकार किए जाने के बाद 13 मई देर शाम कालरा ने उच्च न्यायालय का रुख किया था.
हाल में पुलिस की छापेमारी में कालरा के तीन रेस्तरां- खाना चाचा, नेगा जू और टाउन हॉल- से 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए थे. इस मामले की जांच बाद में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई थी.
पढ़ें: नवनीत कालरा को कोई राहत नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई टाली
पुलिस ने दावा किया था कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों को चीन से आयात किया गया था और 50 से 70 हजार रुपये में बेचा जा रहा था, जबकि इनकी वास्तविक कीमत 16 से 22 हजार के बीच थी.