नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जब एक नाबालिग ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी. बात सिर्फ इतनी थी कि दोनों एक शादी में डांस कर रहे थे, इस दौरान युवक ने कथित तौर पर नाबालिग लड़के को धक्का दे दिया. इससे गुस्साए नाबालिग ने उसको सबक सिखाने की ठान ली. इसी वजह से नाबालिग ने युवक की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार नागपुर के कटोल इलाके में एक शादी में डांस करने के दौरान दिए गए धक्के से नाराज एक नाबालिग लड़के ने 27 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. पीड़ित की पहचान राहुल गायकवाड़ के रूप में हुई है और घटना गुरुवार शाम की बतायी जा रही है.
महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. मृतक की पहचान राहुल गायकवाड़ के रूप में हुई है और यह घटना गुरुवार शाम की है, दोनों शादी में नाच रहे थे और गायकवाड़ ने नाबालिग किशोर को एक तरफ धकेल दिया, जिससे वह नाराज हो गया. किशोर ने गायकवाड़ को चाकू मार दिया. इससे शादी वाले घर का माहौल बदल गया और आनन फानन में घायल अवस्था में ही राहुल गायकवाड को नजदीक ही स्थित मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. नाबालिक किशोर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें-दूसरी शादी करने जा रहे पति पर पत्नी का हल्लाबोल, जमकर हुआ बवाल
पीटीआई