ETV Bharat / bharat

'केवल हिन्दू मंदिरों, धार्मिक संस्थाओं को अनुदान देता है मुजराई विभाग' - बंदोबस्त विभाग

कर्नाटक के मुजराई मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने कहा, बंदोबस्त विभाग से प्राप्त अनुदान का उपयोग सिर्फ हिन्दू मंदिरों और संस्थाओं में होगा और इस संबंध में उचित निर्देश दिए गए हैं. विभाग का अनुदान गैर-हिन्दू संस्थाओं को दिए जाने की चिंता जताए जाने के बाद यह निर्देश आया है.

हिन्दू मंदिर
हिन्दू मंदिर
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 2:21 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुजराई मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी (Muzrai Minister Kota Srinivas Pujari) ने हिन्दू धार्मिक संस्थाओं (Hindu religious organization) और परमार्थ बंदोबस्त विभाग को निर्देश (Instructions to Charity Settlement Department) दिया है कि वे अपने 'तस्दीक' अनुदान गैर-हिन्दू धार्मिक संस्थाओं को ना बांटें.

मंत्री ने कहा कि बंदोबस्त विभाग से प्राप्त अनुदान का उपयोग सिर्फ हिन्दू मंदिरों और संस्थाओं में होगा और इस संबंध में उचित निर्देश दिए गए हैं. विभाग का अनुदान गैर-हिन्दू संस्थाओं को दिए जाने की चिंता जताए जाने के बाद यह निर्देश आया है.

पुजारी ने एक वीडियो बयान में कहा, मैं स्पष्ट करता हूं कि कर्नाटक के 34,500 हिन्दू मंदिरों में से 27,000 मंदिरों को वार्षिक 48,000 रुपये प्रत्येक का अनुदान मिलता है, जो करीब 133 करोड़ रुपये तस्दीक अनुदान के बराबर है.

पढ़ें- अर्थव्यवस्था में वी-आकार की रिकवरी से G20 देशों के टॉप परफॉर्मर में भारत

मंत्री ने कहा, इसके अलावा भूमि सुधार के दौरान धार्मिक केन्द्रों ने काफी जमीनें गंवायी हैं. उन्होंने कहा कि आलोचनाओं के बाद उन्होंने विभाग के आयुक्त से रिपोर्ट मंगवायी थी जिसके अनुसार, 27,000 मंदिरों में 764 गैर-हिन्दू धार्मिक संस्थानों, मंदिरों को वार्षिक तस्दीक की राशि दी जा रही है और 111 को अन्य अनुदान प्राप्त हो रहा है.

पुजारी ने कहा कानून के अनुसार, बंदोबस्त विभाग द्वारा दिए गए अनुदान का उपयोग सिर्फ हिन्दू धार्मिक संस्थाएं कर सकती हैं.

(भाषा)

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुजराई मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी (Muzrai Minister Kota Srinivas Pujari) ने हिन्दू धार्मिक संस्थाओं (Hindu religious organization) और परमार्थ बंदोबस्त विभाग को निर्देश (Instructions to Charity Settlement Department) दिया है कि वे अपने 'तस्दीक' अनुदान गैर-हिन्दू धार्मिक संस्थाओं को ना बांटें.

मंत्री ने कहा कि बंदोबस्त विभाग से प्राप्त अनुदान का उपयोग सिर्फ हिन्दू मंदिरों और संस्थाओं में होगा और इस संबंध में उचित निर्देश दिए गए हैं. विभाग का अनुदान गैर-हिन्दू संस्थाओं को दिए जाने की चिंता जताए जाने के बाद यह निर्देश आया है.

पुजारी ने एक वीडियो बयान में कहा, मैं स्पष्ट करता हूं कि कर्नाटक के 34,500 हिन्दू मंदिरों में से 27,000 मंदिरों को वार्षिक 48,000 रुपये प्रत्येक का अनुदान मिलता है, जो करीब 133 करोड़ रुपये तस्दीक अनुदान के बराबर है.

पढ़ें- अर्थव्यवस्था में वी-आकार की रिकवरी से G20 देशों के टॉप परफॉर्मर में भारत

मंत्री ने कहा, इसके अलावा भूमि सुधार के दौरान धार्मिक केन्द्रों ने काफी जमीनें गंवायी हैं. उन्होंने कहा कि आलोचनाओं के बाद उन्होंने विभाग के आयुक्त से रिपोर्ट मंगवायी थी जिसके अनुसार, 27,000 मंदिरों में 764 गैर-हिन्दू धार्मिक संस्थानों, मंदिरों को वार्षिक तस्दीक की राशि दी जा रही है और 111 को अन्य अनुदान प्राप्त हो रहा है.

पुजारी ने कहा कानून के अनुसार, बंदोबस्त विभाग द्वारा दिए गए अनुदान का उपयोग सिर्फ हिन्दू धार्मिक संस्थाएं कर सकती हैं.

(भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.