मुजफ्फरपुर : सिंगर कनिका कपूर की मुश्किले बढ़ने वाली है. कोरोना फैलाने के आरोप में फिल्म अभिनेत्री और गायिका कनिका कपूर पर दर्ज मुकदमे में जिला व्यवहार न्यायालय ने दिया मंगलवार को बेहद अहम फैसला सुनाया. कोर्ट ने जान बूझकर कोरोना फैलाने को लेकर दर्ज मुकदमे में न्यायिक जांच का आदेश दे दिया है.
बता दे कि अधिवक्ता सुधीर ओझा ने 21 मार्च, 2020 को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चमी प्रथम सतीश चंद्रा के न्यायालय में इसको लेकर परिवाद दर्ज कराया था.
सिंगर कनिका कपूर पर साजिश के तहत जानबूझकर कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरकर सीधे एक कार्यक्रम में भाग लेने का आरोप लगा था. इस कार्यक्रम के बाद कई लोग संक्रमित पाए गए थे. कनिका पर इस तथ्य को छुपाने का आरोप लगाया गया था.
17 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
अब इस केस की अगली सुनवाई 17 फरवरी, 2021 को होगी, परिवादी सह अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने यह जानकारी दी है. सुधीर ओझा ने बताया कि अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायिक जांच का आदेश दिया है. जहां अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विकास मिश्रा को इस मामले में जांच की जिम्मेदारी दी गई है.