ETV Bharat / bharat

पंजाब में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान, कांग्रेस और आप कार्यकर्ता आपस में भिड़े - पंजाब में नगर निकाय चुनाव

पंजाब में आठ नगर निगमों, 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए आज मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. इसी दौरान तरनतारन में कांग्रेस और आप कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

निकाय चुनाव के लिए मतदान
निकाय चुनाव के लिए मतदान
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 12:57 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 5:15 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब में नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार दोपहर 12 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक चलेगा.

जगरांव,बटाला, रूपनगर,राजपुरा, तरण तारण और बठिंडा सहित कुछ स्थानों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच छिटपुट झड़प और बहस होने की खबरें मिली हैं.

पंजाब में आठ नगर निगमों-अबोहर, बठिंडा, बटाला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा के 2,302 वार्डों तथा 109 नगरपालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं.

कुल उम्मीदवारों में से 2,832 निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2,037 सत्तारूढ़ कांग्रेस के और 1,569 अकाली दल के उम्मीदवार हैं.

भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और बसपा के उम्मीदवारों की संख्या क्रमशः 1,003, 1,606 और 160 है.

दोपहर तक वोट डालने वालों में प्रमुख रूप से पंजाब के मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और आप विधायक अमन अरोड़ा शामिल हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग ने 4,102 मतदान केंद्र बनाए हैं जिनमें से 1,708 को संवेदनशील और 861 को अति-संवेदनशील घोषित किया गया है.

राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि शाम चार बजे तक मतदान केंद्र में प्रवेश करने वाले मतदाताओं को मतदान करने दिया जाएगा.

मतदान के लिए लगभग 7,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) लगाई गई हैं. मतगणना 17 फरवरी को होगी.

प्रवक्ता ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लगभग 19,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने मजीठा में मीडिया से बात करते हुए, सत्तारूढ़ कांग्रेस पर शहरी स्थानीय निकाय चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी का ‘दुरुपयोग’ करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कांग्रेस-नीत सरकार पर अपने शासन के दौरान कोई भी विकास कार्य नहीं करने का भी आरोप लगाया. पंजाब के कई स्थानों पर मतदान केंद्रों पर सुबह बुजुर्ग और अन्य लोग पहुंचने लगे थे.

महामारी के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर से मतदाताओं की जांच की गई.

पढ़ें- प्रशासन ने बिना जानकारी के किया नजरबंद, उमर अब्दुल्ला ने किया दावा

इसी बीच तरनतारन पट्टी के वार्ड नंबर 7 में कांग्रेस और आप कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिस दौरान कई पगड़ी उतार ली गई और गोली चलाई गई. फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लगी. घटना के बाद से बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

चंडीगढ़ : पंजाब में नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार दोपहर 12 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक चलेगा.

जगरांव,बटाला, रूपनगर,राजपुरा, तरण तारण और बठिंडा सहित कुछ स्थानों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच छिटपुट झड़प और बहस होने की खबरें मिली हैं.

पंजाब में आठ नगर निगमों-अबोहर, बठिंडा, बटाला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा के 2,302 वार्डों तथा 109 नगरपालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं.

कुल उम्मीदवारों में से 2,832 निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2,037 सत्तारूढ़ कांग्रेस के और 1,569 अकाली दल के उम्मीदवार हैं.

भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और बसपा के उम्मीदवारों की संख्या क्रमशः 1,003, 1,606 और 160 है.

दोपहर तक वोट डालने वालों में प्रमुख रूप से पंजाब के मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और आप विधायक अमन अरोड़ा शामिल हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग ने 4,102 मतदान केंद्र बनाए हैं जिनमें से 1,708 को संवेदनशील और 861 को अति-संवेदनशील घोषित किया गया है.

राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि शाम चार बजे तक मतदान केंद्र में प्रवेश करने वाले मतदाताओं को मतदान करने दिया जाएगा.

मतदान के लिए लगभग 7,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) लगाई गई हैं. मतगणना 17 फरवरी को होगी.

प्रवक्ता ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लगभग 19,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने मजीठा में मीडिया से बात करते हुए, सत्तारूढ़ कांग्रेस पर शहरी स्थानीय निकाय चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी का ‘दुरुपयोग’ करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कांग्रेस-नीत सरकार पर अपने शासन के दौरान कोई भी विकास कार्य नहीं करने का भी आरोप लगाया. पंजाब के कई स्थानों पर मतदान केंद्रों पर सुबह बुजुर्ग और अन्य लोग पहुंचने लगे थे.

महामारी के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर से मतदाताओं की जांच की गई.

पढ़ें- प्रशासन ने बिना जानकारी के किया नजरबंद, उमर अब्दुल्ला ने किया दावा

इसी बीच तरनतारन पट्टी के वार्ड नंबर 7 में कांग्रेस और आप कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिस दौरान कई पगड़ी उतार ली गई और गोली चलाई गई. फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लगी. घटना के बाद से बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Last Updated : Feb 14, 2021, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.