ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा में बाढ़ : 78 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त, बह गईं कई झुग्गियां - Tripura floods news

त्रिपुरा (Tripura) में अचानक आयी बाढ़ के कारण 2000 से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है. करीब 78 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं.

त्रिपुरा में बाढ़
त्रिपुरा में बाढ़
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 10:22 PM IST

अगरतला : त्रिपुरा में अचानक आयी बाढ़ (floods) के कारण दो जिलों के 2000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है. प्रदेश में पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश (rain) के कारण कई परिवार बेघर हो गये हैं. एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि खोवाई और सिपाहीजाला में कम से कम 251 घर आंशिक रूप से जबकि 78 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं तथा नौ झुग्गियां लगभग बह चुकी हैं.

प्रदेश के आपात अभियान केंद्र के प्रभारी अधिकारी सरत दास (Sarat Das) ने बताया कि 2,137 लोगों को बृहस्पतिवार को 20 राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है. अब पानी कम हो रहा है और विस्थापित लोग अपने अपने घरों को वापस लौटना शुरू हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : जज्बे को सलाम : बाढ़ के पानी से गुजर कर टीकाकरण के लिए घर-घर पहुंच रहीं जीविका दीदी
दास के अनुसार अचानक आयी बाढ से करीब पांच करोड़ रुपये की क्षति हुई है. दास ने बताया कि धान की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा कुछ इलाकों में बिजली की अपूर्ति बाधित हुई है.
(पीटीआई-भाषा)

अगरतला : त्रिपुरा में अचानक आयी बाढ़ (floods) के कारण दो जिलों के 2000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है. प्रदेश में पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश (rain) के कारण कई परिवार बेघर हो गये हैं. एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि खोवाई और सिपाहीजाला में कम से कम 251 घर आंशिक रूप से जबकि 78 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं तथा नौ झुग्गियां लगभग बह चुकी हैं.

प्रदेश के आपात अभियान केंद्र के प्रभारी अधिकारी सरत दास (Sarat Das) ने बताया कि 2,137 लोगों को बृहस्पतिवार को 20 राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है. अब पानी कम हो रहा है और विस्थापित लोग अपने अपने घरों को वापस लौटना शुरू हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : जज्बे को सलाम : बाढ़ के पानी से गुजर कर टीकाकरण के लिए घर-घर पहुंच रहीं जीविका दीदी
दास के अनुसार अचानक आयी बाढ से करीब पांच करोड़ रुपये की क्षति हुई है. दास ने बताया कि धान की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा कुछ इलाकों में बिजली की अपूर्ति बाधित हुई है.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.