हैदराबाद : तेलंगाना के करीमनगर जिला स्थित हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में पैसे बांटने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. यहां पेपर के बने इनवेलप में मतदाताओं को पैसे बांटे गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इनवेलप में 6,000 रुपये से 10,000 रुपये तक रुपये बांटे गए हैं.
एक स्थानीय नेता पर साै लाेगाें काे इनवेलप बांटने का काम साैंपा गया है. इसके जरिए रुपये बांटने का मामला वायरल हाे गया है.
आपकाे बता दें कि पूर्व मंत्री इतेला राजेंद्र के भाजपा में शामिल होने से हुजूराबाद उपचुनाव चर्चा में आ गई है. हुजूराबाद उपचुनाव में 30 उम्मीदवार होने के बावजूद मुख्य रूप से प्रमुख दलों टीआरएस, भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर है. तीनों दलों की ओर से इस चुनावी अभियान में क्रमश: गेलू श्रीनिवास यादव (टीआरएस), इटेला राजेंदर (भाजपा) और बालमुरी वेंकट (कांग्रेस) मैदान में हैं.
चुनाव प्रचार में जिन पार्टियों ने अब तक मतदाताओं के बीच जगह बनाई है. वे गुप्त रूप से मतदाताओं को खुश करने के लिए प्रति वोट पर इतनी बड़ी राशि के नकद वितरण की व्यवस्था कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कई जगहों पर शराब की बोतलें बांटी जा चुकी हैं. बताया जाता है कि दशहरा पर्व के दौरान पार्टियाें ने भारी मात्रा में मांस और शराब का भी वितरण किया.
विश्लेषकों का मानना है कि मतदान से पहले 28 और 29 तारीख को होने वाले प्रचार का असर उम्मीदवार की जीत-हार पर पड़ेगा.
वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी इस सीट पर फोकस कर रहा है. चुनाव के लिए आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष टीमें कार्रवाई करेंगी. अब ऐसे में निर्वाचन क्षेत्र में नाेटाें के साथ इनवेलप बांटना चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
पढ़ें : तेलंगाना उपचुनाव : पूर्व मंत्री ई. राजेंद्र हुजूराबाद से होंगे भाजपा उम्मीदवार