नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी), दूरसंचार विभाग की फील्ड यूनिट और राज्य सरकारों से मार्च 2022 तक उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 1,20,613 गांवों में से (गांव नवंबर 2019 तक भारत के महापंजीयक के आंकड़ों के अनुसार हैं) संबंधित जिलों में 25 प्रतिशत से अधिक जनजातीय आबादी में से लगभग 1,00,030 (83 प्रतिशत) गांवों में मोबाइल नेटवर्क कवरेज है और 20,583 गांवों में कोई मोबाइल कवरेज नहीं है, इस बात की जानकारी आज संचार राज्य मंत्री देवसिंह चौहान ने लोकसभा में दी.
पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान की आलोचना की
गांवों में इंटरनेट कनेक्टिविटी पर एक अलग सवाल के जवाब में चौहान ने कहा कि दूरसंचार ऑपरेटरों से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2022 तक देश के 6,44,131 गांवों में से लगभग 6,05,230 गांवों में मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी है और 38,901 गांवों में मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है. जनजातीय क्षेत्र में मोबाइल कवरेज पर एक प्रश्न के उत्तर में, मंत्री ने कहा कि संबंधित जिलों में 25 प्रतिशत से अधिक जनजातीय आबादी वाले 1,20,613 गांवों में से लगभग 1,00,030 या 83 प्रतिशत गांवों में मोबाइल नेटवर्क कवरेज है और 20,583 गांव के पास कोई मोबाइल कवरेज नहीं है.
पढ़ें: भारतीय वायुसेना आज से पूर्वोत्तर में दो दिवसीय अभ्यास करेगी
भारत में एक अक्टूबर, 2022 को 5G नेटवर्क का शुभारंभ किया जा चुका है और अभी तक देश के 50 शहरों में इसकी सेवाएं मिलनी शुरू हो चुकी हैं. दूरसंचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान (Devusinh Chauhan) ने बुधवार को संसद में बताया कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे शहरों में 5G की सेवाएं शुरू हो चुकी है. उन्होंने लोकसभा में बताया कि इस वक्त देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 5G की सेवाएं मौजूद हैं.
पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश : गलवान की तरह ही चीन ओपी स्थापित करने की कर रहा था कोशिश
चौहान द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, गुजरात के सभी 33 जिलों में लोगों को 5G सेवाएं मिल रही है. चौहान ने कहा कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने 1 अक्टूबर, 2022 से देश में 5जी सेवाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है और 26 नवंबर, 2022 तक 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वितरित 50 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू हो गई हैं.
पढ़ें: विशाखापत्तनम में कई एटीएम से ₹9.5 लाख निकाले, राजस्थान के तीन युवक गिरफ्तार