ETV Bharat / bharat

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने पूर्व पति के बच्चे की कूएं में फेंककर की हत्या - महिला ने बच्चे को मारा

Woman Killed a Child, Kerala Crime News, केरल के तिरुवनंतपुरम में मानसिक रूप बीमार एक महिला ने अपने पूर्व पति के बच्चे को कूएं में फेंक दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

murder of child
बच्चे की हत्या
author img

By IANS

Published : Jan 4, 2024, 9:30 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी के उपनगर कट्टाकड़ा में मानसिक रूप से बीमार एक महिला ने गुरुवार को अपने पूर्व पति के 18 महीने के बच्चे को कुएं में फेंक दिया. इस दुर्घटना में बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार आरोपी महिला की पहचान मंजू के तौर पर हुई है, जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के तुरंत बाद मानसिक बीमारी से पीड़ित होने लगी.

मानसिक रूप से बीमार होने के कारण आरोपी मंजू के पति श्रीकांतन ने उसे तलाक दे दिया और उसकी बहन से शादी कर ली. मंजू ने अपनी बहन के 18 महीने के बेटे को कुएं में फेंक दिया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, टीम ने जब तक बच्चे को कुएं से निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मंजू को हिरासत में ले लिया है.

बुजुर्ग महिला ने अपने पोते को उतारा मौत के घाट

गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक के गडग जिले में शनिवार को एक बुजुर्ग महिला पर अपने नौ महीने के पोते की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. मृतक आद्विक की मां नागरत्ना ने गजेंद्रगढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी सास सरोजा ने बच्चे की हत्या कर दी है. शिकायत में नागरत्ना ने कहा कि डिलीवरी के पांच महीने बाद वह अपने ससुराल लौट आई थी.

लेकिन उनकी सास सरोजा ने इतनी कम उम्र में मातृत्व अपनाने पर नाराजगी व्यक्त की. शिकायतकर्ता के अनुसार, महिला यहीं नहीं रुकी और उसने शिशु को सुपारी और पत्ते निगलवा दिए जिससे उसकी मौत हो गई. बीती 22 नवंबर को बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया. महिला की शिकायत के आधार पर 24 नवंबर को शव को कब्र से निकाला गया.

शव को कब्र से निकलवा कर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी ओर, आरोपी दादी ने अपनी बहू के आरोपों का खंडन किया है और खुद को निर्दोष बताया. पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है.

तिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी के उपनगर कट्टाकड़ा में मानसिक रूप से बीमार एक महिला ने गुरुवार को अपने पूर्व पति के 18 महीने के बच्चे को कुएं में फेंक दिया. इस दुर्घटना में बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार आरोपी महिला की पहचान मंजू के तौर पर हुई है, जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के तुरंत बाद मानसिक बीमारी से पीड़ित होने लगी.

मानसिक रूप से बीमार होने के कारण आरोपी मंजू के पति श्रीकांतन ने उसे तलाक दे दिया और उसकी बहन से शादी कर ली. मंजू ने अपनी बहन के 18 महीने के बेटे को कुएं में फेंक दिया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, टीम ने जब तक बच्चे को कुएं से निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मंजू को हिरासत में ले लिया है.

बुजुर्ग महिला ने अपने पोते को उतारा मौत के घाट

गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक के गडग जिले में शनिवार को एक बुजुर्ग महिला पर अपने नौ महीने के पोते की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. मृतक आद्विक की मां नागरत्ना ने गजेंद्रगढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी सास सरोजा ने बच्चे की हत्या कर दी है. शिकायत में नागरत्ना ने कहा कि डिलीवरी के पांच महीने बाद वह अपने ससुराल लौट आई थी.

लेकिन उनकी सास सरोजा ने इतनी कम उम्र में मातृत्व अपनाने पर नाराजगी व्यक्त की. शिकायतकर्ता के अनुसार, महिला यहीं नहीं रुकी और उसने शिशु को सुपारी और पत्ते निगलवा दिए जिससे उसकी मौत हो गई. बीती 22 नवंबर को बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया. महिला की शिकायत के आधार पर 24 नवंबर को शव को कब्र से निकाला गया.

शव को कब्र से निकलवा कर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी ओर, आरोपी दादी ने अपनी बहू के आरोपों का खंडन किया है और खुद को निर्दोष बताया. पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.