जयपुर. राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान होकर एक परिवार के सामूहिक खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो चुकी है. मामले की सूचना मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं, शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
करधनी थाना अधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया कि सोमवार रात में सूचना मिली थी कि करधनी थाना इलाके में बालाजी विहार निवारू रोड पर एक परिवार के तीन लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए. नवलगढ़ झुंझुनू निवासी नवीन सेन, उसकी पत्नी सीमा सेन और बेटा मयंक की मौत हो गई है.
मृतक परिवार बालाजी विवाह निवारू रोड पर रहता था. मृतक नवीन की मेडिकल की दुकान थी. इस घटना में सामने आया है कि मृतक नवीन की दोनों किडनियां खराब थीं. बीमारी और कर्ज से काफी परेशान था. बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर पूरे परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली. मृतक का बड़ा बेटा घर से बाहर था. जब वह मेडिकल की दुकान बंद करके घर पहुंचा तो अंदर से दरवाजा बंद था. काफी आवाज लगाई और गेट पीटा, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए. पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर देखा तो पूरा परिवार मृत पड़ा हुआ था. नवीन का बेटा मयंक थोड़ा होश में नजर आया, जिसे अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल पहुंचते ही मयंक की मौत हो गई.
पुलिस ने सोमवार को शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस, परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ करके मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल, करधनी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.