ETV Bharat / bharat

बाबा केदार का भक्त हुआ बॉलीवुड, सिर्फ अक्षय-कंगना ही नहीं, ये स्टार भी लगा चुके हैं हाजिरी

चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. इसमें करीब 7 लाख भक्त केवल केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. बाबा केदार के प्रति आस्था आम ही नहीं, बल्कि खास लोगों की भी काफी है. बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां बाबा के दर पर माथा टेक चुकी है.

Celebrity in Kedarnath Dham
केदारनाथ धाम में सेलिब्रिटी
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 12:39 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): 11वें ज्योतिर्लिंग के रूप में भगवान शिव केदारनाथ में विराजमान हैं. केदारधाम उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित हिन्दुओं का प्रसिद्ध मंदिर है. हिमालय पर्वत की गोद में चारों ओर बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच केदार बाबा का मंदिर चारों धामों और पंच केदार में से एक है. माना जाता है कि पांडवों के पौत्र महाराज जन्मेजय ने केदारनाथ मंदिर का निर्माण कराया था. मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग विराजनाम है. केदारनाथ धाम के प्रति लोगों में काफी आस्था है. 2013 की भयावह आपदा भी भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं कर पाई. हर साल बाबा केदार के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. देश ही नहीं, विदेश से भी श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए धाम पहुंच रहे हैं.

इनदिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है. बाबा केदार के भक्त भी हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ धाम पहुंच रहे हैं. खास बात ये है कि इन भक्तों में केवल आम श्रद्धालु ही नहीं VIPs भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कई बार बाबा केदार के दर्शन के लिए धाम पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर्स और अन्य बड़ी-बड़ी हस्तियां भी बाबा केदार के आशीर्वाद के लिए धाम पहुंचते हैं.

हाल ही में उत्तराखंड में अपनी की शूटिंग के लिए पहुंचे बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने बाबा के दर्शन किए थे. अक्षय कुमार से बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, सारा अली खान और नाना पाटेकर भी बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

बाबा केदार के भक्त अक्षय: 18 मई को अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंच अक्षय कुमार ने 23 मई को बाबा केदार के दर्शन किए थे. हालांकि, उनके केदारनाथ जाने की भनक पहले से किसी को नहीं थी. बेहद गुप्त तरीके से केदारनाथ पहुंचे अक्षय कुमार ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए थे. अक्षय के केदारनाथ धाम पहुंचने की खबर को मीडिया से भी काफी कवरेज मिली थी. अक्षय कुमार ने 15 मिनट तक मंदिर में पूजा अर्चना की थी. इस दौरान अक्षय ने मंदिर से बाहर निकलन के बाद लोगों का अभिवादन भी किया और लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई थी. अक्षय ने बाबा केदार के दर्शन के बाद चमोली में बदरीनाथ और अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम के दर्शन भी किए थे.
ये भी पढ़ेंः Akshay Kumar: बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे अक्षय कुमार, वीडियो शेयर कर बोले- जय बाबा भोलेनाथ

कंगना की आस्था: वहीं, अक्षय कुमार से पहले बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत भी केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंची थीं. लेकिन उस दौरान मौसम खराब होने के कारण कंगना को अपना कार्यक्रम टालना पड़ा और देहरादून से ही वापस मुंबई लौटना पड़ा. हालांकि, बाबा केदार के प्रति गहरी आस्था रखने वाली कंगना को बाबा केदार ने जल्द ही बुलाया और 24 मई को कंगना ने खानपुर विधायक उमेश शर्मा और महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज के साथ केदार बाबा के दर्शन किए. कंगना ने केदारनाथ दर्शन के बाद एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनको फाइनली केदारनाथ जी के दर्शन हो गए.

Celebrity in Kedarnath Dham
24 मई 2023 को कंगना रनौत ने बाबा केदार के दर्शन किए थे.

बाबा की बड़ी भक्त में से एक सारा अली खान: 7 दिसंबर 2018 को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म 2013 की केदारनाथ दैवीय आपदा पर बनी थी. फिल्म के बाद से ही अभिनेत्री सारा अली खान की बाबा केदार के प्रति गहरी आस्था बन गई. यही कारण है कि सारा अली खान लगभग हर साल केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचती हैं. हाल ही में 9 मई को भी सारा अचानक केदारनाथ पहुंची थीं. हमेशा की तरफ सारा के केदारनाथ धाम आने की खबर किसी को नहीं लगी. सारा के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लोगों को सारा के केदारनाथ धाम पहुंचने की जानकारी लगी थी.

केदारनाथ पहुंचना और समय बिताना सारा अली खान को बेहद भाता है. इसके अलावा सारा अली खान की विक्की कौशल के साथ 'जरा हटके जरा बचके' फिल्म भी पर्दे पर उतर चुकी है. लोगों का कहना था कि फिल्म की कामयाबी के लिए भी सारा ने बाबा केदार से आशीर्वाद मांगा है. केदारनाथ के अलावा उज्जैन में महाकाल के भी उन्होंने बीते दिनों दर्शन किए थे.

Celebrity in Kedarnath Dham
जाह्नवी कपूर और सारा अली खान दोनों दोस्त हैं. दोनों ही अक्सर केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन करती हैं.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री भी पहुंचा है चारों धाम: बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकार भी केदारनाथ में माथा टेक चुके हैं. 5 मई 2023 को दक्षिण फिल्मों की जानी-मानी हीरोइन नंदिनी राय भी केदारनाथ धाम पहुंची थीं. केदारनाथ के प्रति उनकी आस्था का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस वक्त वह केदारनाथ के लिए जा रही थी तब मौसम अचानक खराब हो गया. हालांकि वह रुद्रप्रयाग पहुंच चुकी थी, ऐसे में उन्होंने 32 किलोमीटर की यात्रा पैदल ही तय की. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपना अनुभव भी बताया था. नंदिनी ने गंगोत्री-यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम के भी दर्शन किए थे. उन्होंने भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था को दर्शाने के लिए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए. नंदिनी देर रात आरती में भी शामिल हुई थीं.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ पहुंचकर बाबा की भक्ति में डूबीं अभिनेत्री कंगना रनौत, माथे से लगाया महाप्रसाद

परिवार के साथ उर्वशी रौतेला ने किए थे दर्शन: उत्तराखंड की रहने वाली और बॉलीवुड पर अपनी धाक जमाने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी साल 2022 में केदारनाथ और बदरीनाथ धाम अपने परिवार के साथ पहुंची थी. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली उर्वशी रौतेला ने माथे पर चंदन, गले में तुलसी की माला, आंखों पर काला चश्मा के साथ फोटो भी पोस्ट की थी. इस यात्रा में उनके साथ उनकी मां मीरा रौतेला, उनके पिता मनवर सिंह रौतेला और भाई भी शामिल थे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से उत्तराखंड आने का और बदरीनाथ और केदारनाथ आने की अपील भी की थी.

Celebrity in Kedarnath Dham
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला साल 2022 में केदारनाथ अपने परिवार के साथ पहुंची थीं.

केदारनाथ में जाह्नवी ने लगाए थे जयकारे: नवंबर 2021 को जाह्नवी कपूर भी बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंची थी. यह पहला मौका था जब जाह्नवी भी केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए आई थीं. जाह्नवी अपनी दोस्त सारा अली खान के साथ केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंची थीं. सारा की तरह ही जाह्नवी की भी केदारनाथ धाम पहुंचने की खबर किसी को नहीं लगी. उनके सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लोगों को इस बात की जानकारी लगी.

बाहुबली की अभिनेत्री ने पैदल की यात्रा: बहुचर्चित फिल्म 'बाहुबली' की अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी भी केदारनाथ में माथा टेक चुकी हैं. साल 2018 में वह चुपचाप घोड़े पर बैठकर केदारनाथ धाम पहुंची थीं. पुलिस के सुरक्षा घेरे में अनुष्का शेट्टी ने 17 किलोमीटर का लंबा सफर घोड़े पर सवार होकर किया था. उन्होंने रुद्रप्रयाग से सुबह 4 बजे अपनी यात्रा शुरू की थी और लगभग 11:00 बजे वह केदारनाथ धाम में पहुंचकर दर्शन कर चुकी थी. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद श्रद्धालु, पुलिसकर्मियों और मंदिर समिति के लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई थीं. केदारनाथ के दर्शन के बाद अनुष्का हेलीकॉप्टर से रुद्रप्रयाग आना चाहती थी लेकिन किसी कारण उनके टिकट की व्यवस्था नहीं हो पाई. ऐसे में अनुष्का ने भी घोड़े पर सवार होकर ही वापस जानामुनासिब समझा. खास बात यह है कि घंटों का सफर तय करने के बाद भी अनुष्का शेट्टी के चेहरे पर मुस्कान और भगवान केदारनाथ के प्रति आस्था दिखाई दे रही थी.
ये भी पढ़ेंः अभिनेता नाना पाटेकर ने किए बाबा केदार के दर्शन, मराठी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं उत्तराखंड

नाना पाटेकर शूटिंग छोड़ पहुंचे थे केदारनाथ: अपने किरदार से फिल्मों में जान डालने वाले नाना पाटेकर भी केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. 2022 अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे नाना पाटेकर ने शूटिंग के बीच समय निकालकर 2 अक्टूबर को बाबा केदार के दर्शन किए थे. नाना के लगभग 20 मिनट तक भगवान केदारनाथ के दर्शन व पूजा अर्चना की थी. नाना पाटेकर उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र में शूटिंग के लिए पहुंचे थे. दर्शन के बाद नाना ने कहा था कि बाबा केदार की पूजा करने के बाद उन्हें बेहद शांति की अनुभूति हो रही है.

Celebrity in Kedarnath Dham
शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे नाना पाटेकर 2 अक्टूबर 2022 को केदारनाथ धाम पहुंचे थे.

आने का सिलिसला है लगातार जारी: फिल्मी कलाकारों के अलावा टीवी कलाकार भी भगवान केदारनाथ के बड़े भक्त हैं. टीवी और पंजाबी इंडस्ट्री की एक्टर हिमांशी खुराना भी 2023 मई महीने में अचानक केदारनाथ पहुंच गई थी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने बॉयफ्रेंड आसिम रियाज संग ब्रेकअप की खबरों के बीच केदारनाथ में शांति की अनुभूति करने पहुंची हुई थीं. केदारनाथ में उनकी मौजूदगी की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की थी. हिमांशी और आसिम ने बिग बॉस में काम किया है. यहीं पर उन्होंने प्यार का इजहार किया था. हिमांशी के साथ-साथ केदारनाथ धाम में कैलाश खेर, डिंपल कपाड़िया, जुबिन नौटियाल सहित कई छोटे-बड़े कलाकारों के साथ-साथ खेल जगत की हस्तियां भी माथा टेक चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Sara Ali khan : सारा अली खान ने किए केदारनाथ के दर्शन, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- बहुत लकी हूं

देहरादून (उत्तराखंड): 11वें ज्योतिर्लिंग के रूप में भगवान शिव केदारनाथ में विराजमान हैं. केदारधाम उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित हिन्दुओं का प्रसिद्ध मंदिर है. हिमालय पर्वत की गोद में चारों ओर बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच केदार बाबा का मंदिर चारों धामों और पंच केदार में से एक है. माना जाता है कि पांडवों के पौत्र महाराज जन्मेजय ने केदारनाथ मंदिर का निर्माण कराया था. मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग विराजनाम है. केदारनाथ धाम के प्रति लोगों में काफी आस्था है. 2013 की भयावह आपदा भी भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं कर पाई. हर साल बाबा केदार के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. देश ही नहीं, विदेश से भी श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए धाम पहुंच रहे हैं.

इनदिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है. बाबा केदार के भक्त भी हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ धाम पहुंच रहे हैं. खास बात ये है कि इन भक्तों में केवल आम श्रद्धालु ही नहीं VIPs भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कई बार बाबा केदार के दर्शन के लिए धाम पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर्स और अन्य बड़ी-बड़ी हस्तियां भी बाबा केदार के आशीर्वाद के लिए धाम पहुंचते हैं.

हाल ही में उत्तराखंड में अपनी की शूटिंग के लिए पहुंचे बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने बाबा के दर्शन किए थे. अक्षय कुमार से बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, सारा अली खान और नाना पाटेकर भी बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

बाबा केदार के भक्त अक्षय: 18 मई को अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंच अक्षय कुमार ने 23 मई को बाबा केदार के दर्शन किए थे. हालांकि, उनके केदारनाथ जाने की भनक पहले से किसी को नहीं थी. बेहद गुप्त तरीके से केदारनाथ पहुंचे अक्षय कुमार ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए थे. अक्षय के केदारनाथ धाम पहुंचने की खबर को मीडिया से भी काफी कवरेज मिली थी. अक्षय कुमार ने 15 मिनट तक मंदिर में पूजा अर्चना की थी. इस दौरान अक्षय ने मंदिर से बाहर निकलन के बाद लोगों का अभिवादन भी किया और लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई थी. अक्षय ने बाबा केदार के दर्शन के बाद चमोली में बदरीनाथ और अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम के दर्शन भी किए थे.
ये भी पढ़ेंः Akshay Kumar: बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे अक्षय कुमार, वीडियो शेयर कर बोले- जय बाबा भोलेनाथ

कंगना की आस्था: वहीं, अक्षय कुमार से पहले बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत भी केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंची थीं. लेकिन उस दौरान मौसम खराब होने के कारण कंगना को अपना कार्यक्रम टालना पड़ा और देहरादून से ही वापस मुंबई लौटना पड़ा. हालांकि, बाबा केदार के प्रति गहरी आस्था रखने वाली कंगना को बाबा केदार ने जल्द ही बुलाया और 24 मई को कंगना ने खानपुर विधायक उमेश शर्मा और महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज के साथ केदार बाबा के दर्शन किए. कंगना ने केदारनाथ दर्शन के बाद एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनको फाइनली केदारनाथ जी के दर्शन हो गए.

Celebrity in Kedarnath Dham
24 मई 2023 को कंगना रनौत ने बाबा केदार के दर्शन किए थे.

बाबा की बड़ी भक्त में से एक सारा अली खान: 7 दिसंबर 2018 को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म 2013 की केदारनाथ दैवीय आपदा पर बनी थी. फिल्म के बाद से ही अभिनेत्री सारा अली खान की बाबा केदार के प्रति गहरी आस्था बन गई. यही कारण है कि सारा अली खान लगभग हर साल केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचती हैं. हाल ही में 9 मई को भी सारा अचानक केदारनाथ पहुंची थीं. हमेशा की तरफ सारा के केदारनाथ धाम आने की खबर किसी को नहीं लगी. सारा के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लोगों को सारा के केदारनाथ धाम पहुंचने की जानकारी लगी थी.

केदारनाथ पहुंचना और समय बिताना सारा अली खान को बेहद भाता है. इसके अलावा सारा अली खान की विक्की कौशल के साथ 'जरा हटके जरा बचके' फिल्म भी पर्दे पर उतर चुकी है. लोगों का कहना था कि फिल्म की कामयाबी के लिए भी सारा ने बाबा केदार से आशीर्वाद मांगा है. केदारनाथ के अलावा उज्जैन में महाकाल के भी उन्होंने बीते दिनों दर्शन किए थे.

Celebrity in Kedarnath Dham
जाह्नवी कपूर और सारा अली खान दोनों दोस्त हैं. दोनों ही अक्सर केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन करती हैं.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री भी पहुंचा है चारों धाम: बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकार भी केदारनाथ में माथा टेक चुके हैं. 5 मई 2023 को दक्षिण फिल्मों की जानी-मानी हीरोइन नंदिनी राय भी केदारनाथ धाम पहुंची थीं. केदारनाथ के प्रति उनकी आस्था का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस वक्त वह केदारनाथ के लिए जा रही थी तब मौसम अचानक खराब हो गया. हालांकि वह रुद्रप्रयाग पहुंच चुकी थी, ऐसे में उन्होंने 32 किलोमीटर की यात्रा पैदल ही तय की. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपना अनुभव भी बताया था. नंदिनी ने गंगोत्री-यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम के भी दर्शन किए थे. उन्होंने भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था को दर्शाने के लिए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए. नंदिनी देर रात आरती में भी शामिल हुई थीं.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ पहुंचकर बाबा की भक्ति में डूबीं अभिनेत्री कंगना रनौत, माथे से लगाया महाप्रसाद

परिवार के साथ उर्वशी रौतेला ने किए थे दर्शन: उत्तराखंड की रहने वाली और बॉलीवुड पर अपनी धाक जमाने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी साल 2022 में केदारनाथ और बदरीनाथ धाम अपने परिवार के साथ पहुंची थी. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली उर्वशी रौतेला ने माथे पर चंदन, गले में तुलसी की माला, आंखों पर काला चश्मा के साथ फोटो भी पोस्ट की थी. इस यात्रा में उनके साथ उनकी मां मीरा रौतेला, उनके पिता मनवर सिंह रौतेला और भाई भी शामिल थे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से उत्तराखंड आने का और बदरीनाथ और केदारनाथ आने की अपील भी की थी.

Celebrity in Kedarnath Dham
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला साल 2022 में केदारनाथ अपने परिवार के साथ पहुंची थीं.

केदारनाथ में जाह्नवी ने लगाए थे जयकारे: नवंबर 2021 को जाह्नवी कपूर भी बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंची थी. यह पहला मौका था जब जाह्नवी भी केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए आई थीं. जाह्नवी अपनी दोस्त सारा अली खान के साथ केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंची थीं. सारा की तरह ही जाह्नवी की भी केदारनाथ धाम पहुंचने की खबर किसी को नहीं लगी. उनके सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लोगों को इस बात की जानकारी लगी.

बाहुबली की अभिनेत्री ने पैदल की यात्रा: बहुचर्चित फिल्म 'बाहुबली' की अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी भी केदारनाथ में माथा टेक चुकी हैं. साल 2018 में वह चुपचाप घोड़े पर बैठकर केदारनाथ धाम पहुंची थीं. पुलिस के सुरक्षा घेरे में अनुष्का शेट्टी ने 17 किलोमीटर का लंबा सफर घोड़े पर सवार होकर किया था. उन्होंने रुद्रप्रयाग से सुबह 4 बजे अपनी यात्रा शुरू की थी और लगभग 11:00 बजे वह केदारनाथ धाम में पहुंचकर दर्शन कर चुकी थी. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद श्रद्धालु, पुलिसकर्मियों और मंदिर समिति के लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई थीं. केदारनाथ के दर्शन के बाद अनुष्का हेलीकॉप्टर से रुद्रप्रयाग आना चाहती थी लेकिन किसी कारण उनके टिकट की व्यवस्था नहीं हो पाई. ऐसे में अनुष्का ने भी घोड़े पर सवार होकर ही वापस जानामुनासिब समझा. खास बात यह है कि घंटों का सफर तय करने के बाद भी अनुष्का शेट्टी के चेहरे पर मुस्कान और भगवान केदारनाथ के प्रति आस्था दिखाई दे रही थी.
ये भी पढ़ेंः अभिनेता नाना पाटेकर ने किए बाबा केदार के दर्शन, मराठी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं उत्तराखंड

नाना पाटेकर शूटिंग छोड़ पहुंचे थे केदारनाथ: अपने किरदार से फिल्मों में जान डालने वाले नाना पाटेकर भी केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. 2022 अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे नाना पाटेकर ने शूटिंग के बीच समय निकालकर 2 अक्टूबर को बाबा केदार के दर्शन किए थे. नाना के लगभग 20 मिनट तक भगवान केदारनाथ के दर्शन व पूजा अर्चना की थी. नाना पाटेकर उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र में शूटिंग के लिए पहुंचे थे. दर्शन के बाद नाना ने कहा था कि बाबा केदार की पूजा करने के बाद उन्हें बेहद शांति की अनुभूति हो रही है.

Celebrity in Kedarnath Dham
शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे नाना पाटेकर 2 अक्टूबर 2022 को केदारनाथ धाम पहुंचे थे.

आने का सिलिसला है लगातार जारी: फिल्मी कलाकारों के अलावा टीवी कलाकार भी भगवान केदारनाथ के बड़े भक्त हैं. टीवी और पंजाबी इंडस्ट्री की एक्टर हिमांशी खुराना भी 2023 मई महीने में अचानक केदारनाथ पहुंच गई थी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने बॉयफ्रेंड आसिम रियाज संग ब्रेकअप की खबरों के बीच केदारनाथ में शांति की अनुभूति करने पहुंची हुई थीं. केदारनाथ में उनकी मौजूदगी की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की थी. हिमांशी और आसिम ने बिग बॉस में काम किया है. यहीं पर उन्होंने प्यार का इजहार किया था. हिमांशी के साथ-साथ केदारनाथ धाम में कैलाश खेर, डिंपल कपाड़िया, जुबिन नौटियाल सहित कई छोटे-बड़े कलाकारों के साथ-साथ खेल जगत की हस्तियां भी माथा टेक चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Sara Ali khan : सारा अली खान ने किए केदारनाथ के दर्शन, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- बहुत लकी हूं

Last Updated : Jun 5, 2023, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.