बेंगलुरु: दो साल से लकवाग्रस्त होकर बिस्तर पर पड़ी पत्नी की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है (Man kills paralysed wife in Bengaluru). पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बेंगलुरु के बाहरी इलाके तुराहल्ली के रहने वाले शंकरप्पा (60) के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार शिवम्मा (50) पिछले दो साल से लकवाग्रस्त थी. वह अपने दोनों पैर नहीं चला सकती थी. उसे पूरे समय देखभाल की जरूरत थी. आरोपी शंकरप्पा एक साल से एक निर्माणाधीन इमारत में चौकीदार के तौर पर काम कर रहा था. वहां वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. पुलिस ने कहा कि शंकरप्पा अपनी पत्नी की दुर्दशा से निराश था. वह उसकी देखभाल कर ऊब चुका था.
रविवार दोपहर आरोपी ने अपनी पत्नी को उठाकर पानी से भरे 9 फीट गहरे गटर में फेंक दिया और उसकी हत्या कर दी. बाहर गए दंपती का 11 साल का बेटा जब घर लौटा तो उसने मां की लाश देखी.
वह पास के गैरेज में गया और उनकी मदद मांगी. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. सूत्रों ने कहा कि तलाघट्टापुरा पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल कर लिया.
पढ़ें- तीन महिलाओं समेत छह लोगों ने पत्थर से की युवक की हत्या