मंगलुरु (कर्नाटक) : मंगलुरु में गुरुवार को अज्ञात हमलावरों ने दुकान के बाहर खड़े व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलुरु के सुरथकल इलाके में फाजिल नाम के व्यक्ति पर तीन-चार की संख्या में हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में बुरी तरह से घायल हुए फाजिल को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. हालांकि पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
बता दें कि इससे पहले दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे के पास नेट्टारू में भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण (32) की मंगलवार को हत्या कर दी गयी थी. लोगों के एक समूह ने उनपर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये और बाद में उनकी मौत हो गई. पता चला है कि नृशंस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए प्रवीण की अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई. वहीं, हत्या के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दक्षिण कन्नड़ जिले के सांसद नलिनकुमार कतील की गाड़ी को घेर लिया.
पोल्ट्री की दुकान के मालिक भाजपा युवा नेता प्रवीण नेट्टारू पर रात करीब नौ बजे दो बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला किया था. गंभीर चोट लगने से प्रवीण मौके पर ही गिर गये. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषिक कर दिया. हमलावरों का पता नहीं चल सका है. वहीं, हमले के कारणों के बारे में भी खुलासा नहीं हुआ है. बेल्लारे पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें - कर्नाटक: बीजेपी युवा मोर्चा नेता की हत्या, अपने ही सांसद पर बरसे समर्थक