ETV Bharat / bharat

प. बंगाल चुनाव के तीन चरण बाकी, ममता बोलीं- एक या दो दिन में खत्म हों मतदान - सीएम ममता की अपील

देश में कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से अपील की. ममता ने कहा कि चुनाव के अंतिम तीन चरण एक या दो दिन में पूरे कराए जाएं.

सीएम ममता की अपील
सीएम ममता की अपील
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 5:49 PM IST

कोलकाता : देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में बाकी तीन चरणों के चुनाव को एक या दो दिन में कराए जाने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि मैं निर्वाचन आयोग से हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर चुनाव के अंतिम तीन चरण एक या दो दिन में पूरे कराए जाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने बाकी चरणों के चुनाव एक बार में नहीं कराने का फैसला भाजपा के कहने पर किया होगा. उन्होंने उत्तरी दिनाजपुर के चकुलिया में एक रैली में कहा कि आयोग को सार्वजनिक स्वास्थ्य को तरजीह देनी चाहिए.

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैं हाथ जोड़कर निर्वाचन आयोग से अनुरोध करती हूं कि अगले तीन चरणों का मतदान एक दिन में कराएं. अगर एक दिन में नहीं हो सकता तो दो दिन में करा लें और एक दिन बचा लें.

उन्होंने कहा, आप भाजपा के कहने पर अपना फैसला मत लीजिए. कृपया चुनाव का कार्यक्रम कम करके जनता के स्वास्थ्य को बचाइए. भले एक ही दिन बच जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह और उनकी पार्टी का कोई नेता भीड-भाड़ वाले इलाकों में कोई रैली नहीं करेंगे.

पढ़ें- प. बंगाल चुनाव के तीन चरण बाकी, ममता बोलीं- एक या दो दिन में खत्म हों मतदान

बनर्जी ने नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर पिछले छह महीने में पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप भी लगाया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र को टीकों, दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडरों की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए.

ममता बनर्जी ने लोगों को आश्वस्त किया और कहा कि घबराने की जरूरत नहीं, पश्चिम बंगाल ने कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी से निपटने के लिए कार्यबल का गठन किया है.

बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक बंगाल चुनाव इतिहास में पहली बार आठ चरणों में कराए जा रहे हैं. पांच चरणों के चुनाव कराए जा चुके हैं. आगामी तीन चरणों के चुनाव 22, 26 और 29 अप्रैल को कराए जाने हैं. नतीजे दो मई को घोषित किए जाएंगे.

कोलकाता : देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में बाकी तीन चरणों के चुनाव को एक या दो दिन में कराए जाने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि मैं निर्वाचन आयोग से हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर चुनाव के अंतिम तीन चरण एक या दो दिन में पूरे कराए जाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने बाकी चरणों के चुनाव एक बार में नहीं कराने का फैसला भाजपा के कहने पर किया होगा. उन्होंने उत्तरी दिनाजपुर के चकुलिया में एक रैली में कहा कि आयोग को सार्वजनिक स्वास्थ्य को तरजीह देनी चाहिए.

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैं हाथ जोड़कर निर्वाचन आयोग से अनुरोध करती हूं कि अगले तीन चरणों का मतदान एक दिन में कराएं. अगर एक दिन में नहीं हो सकता तो दो दिन में करा लें और एक दिन बचा लें.

उन्होंने कहा, आप भाजपा के कहने पर अपना फैसला मत लीजिए. कृपया चुनाव का कार्यक्रम कम करके जनता के स्वास्थ्य को बचाइए. भले एक ही दिन बच जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह और उनकी पार्टी का कोई नेता भीड-भाड़ वाले इलाकों में कोई रैली नहीं करेंगे.

पढ़ें- प. बंगाल चुनाव के तीन चरण बाकी, ममता बोलीं- एक या दो दिन में खत्म हों मतदान

बनर्जी ने नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर पिछले छह महीने में पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप भी लगाया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र को टीकों, दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडरों की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए.

ममता बनर्जी ने लोगों को आश्वस्त किया और कहा कि घबराने की जरूरत नहीं, पश्चिम बंगाल ने कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी से निपटने के लिए कार्यबल का गठन किया है.

बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक बंगाल चुनाव इतिहास में पहली बार आठ चरणों में कराए जा रहे हैं. पांच चरणों के चुनाव कराए जा चुके हैं. आगामी तीन चरणों के चुनाव 22, 26 और 29 अप्रैल को कराए जाने हैं. नतीजे दो मई को घोषित किए जाएंगे.

Last Updated : Apr 19, 2021, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.