प्रयागराज: 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही हैं. पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा प्रदेश भर में तलाश की जा रही है. लेकिन, पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें 53 दिन बीत जाने के बाद भी शाइस्ता तक नहीं पहुंच सकी हैं. बेटे, पति और देवर की मौत होने के बाद भी शाइस्ता जनाजे में शामिल होने भी नहीं पहुंची. इसको लेकर तमाम तरह की चर्चाओं और अफवाहों का बाजार गर्म है.
अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन का कोई पता नहीं चल रहा है. बाहुबली के बेटे असद के एसटीएफ से मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि शाइस्ता बेटे के जनाजे में शामिल होने जरूर पहुंचेगी. लेकिन, उस दिन भी शाइस्ता परवीन सामने नहीं आई. इसके बाद 15 अप्रैल की रात को मेडिकल परीक्षण के दौरान अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई. अतीक और अशरफ की हत्या के बाद यह चर्चा और तेज हो गई कि अब पति की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन जरूर आएंगी. लेकिन, शाइस्ता पति और देवर को दफनाने के वक्त तक भी सामने नहीं आई. इसको लेकर अब कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं.
अतीक और अशरफ की हत्या के तीन दिन बाद भी शाइस्ता के सामने न आने पर पर अब उसके साथ किसी तरह की अनहोनी होने की अफवाह तेजी से उड़ रही है. शनिवार रात को अतीक और अशरफ की हत्या के बाद शाइस्ता के सामने न आने से अफवाहों को बल मिल रहा है. रविवार से ही शाइस्ता परवीन के सुसाइड करने की अफवाह उड़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ यह भी चर्चा हो रही है कि कहीं शाइस्ता परवीन के साथ किसी तरह की अनहोनी तो नहीं हो गई है. क्योंकि, बेटे और पति की मौत के बाद भी शाइस्ता परवीन उनके अंतिम दर्शन करने नहीं आई. जिस वजह से लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं कि शाइस्ता परवीन जिंदा होती तो पति के जनाजे में शामिल होने जरूर आती. क्योंकि, इससे पहले उमेश पाल की हत्या के बाद से ही पति और बेटे के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गुहार लगाने में जुटी हुई थी. लगातार वकील के संपर्क में रहकर वो पैरवी करने में जुटी हुई थी.
50 हजार की इनामी शाइस्ता को लगातार तलाश रही पुलिस
पुलिस की टीमों ने एक बार फिर 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की तलाश तेज कर दी है. क्योंकि, पुलिस को भी इस बात की उम्मीद थी कि शाइस्ता बेटे असद के जनाजे या फिर पति व देवर के जनाजे में शामिल होने जरूर आएगी. जहां से पुलिस उसे पकड़ने की तैयारी में थी. तीन दिनों से अतीक अहमद के घर से लेकर कब्रिस्तान तक महिला पुलिस वालों को भी तैनात किया गया था. लेकिन, पति के जनाजे में शाइस्ता के न आने से पुलिस भी मायूस हो गई. इसके बाद शाइस्ता की तलाश में पुलिस टीमों को एक बार फिर सक्रिय कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Atiq-Ashraf की हत्या करने वाले लवलेश के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा, शूटर का निकला लखनऊ कनेक्शन