ETV Bharat / bharat

पंजाब: जालंधर में सुरक्षा चाक चौबंद, किरण रिजिजू घटना स्थल का दौरा करने पहुंच रहे हैं

लुधियाना जिला अदालत में कल हुए बम विस्फोट ( Bomb Blast in Ludhiana District Court) के बाद लुधियाना पुलिस हाई अलर्ट (ludhiana police high alert ) पर है. जालंधर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी (security has been tightened ) है. वहीं, कानू मंत्री किरण रिजिजू घटनास्थल का दौरा करने पहुंच रहे हैं.

LUDHIANA BLAST CASE INTELLIGENCE AGENCIES ISSUE HIGH ALERT TO PUNJAB POLICE
पंजाब: जालंधर में सुरक्षा चाक चौबंद, किरण रिजिजू घटना स्थल का दौरा करने पहुंच रहे हैं
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 12:57 PM IST

लुधियाना : लुधियाना जिला अदालत में कल हुए बम विस्फोट के बाद लुधियाना पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस द्वारा लुधियाना डीसी कार्यालय के गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया जा रहा है. साथ ही हर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. पुलिस बिना आईडी कार्ड के प्रवेश नहीं दे रही है और हर आने-जाने वाले की जांच कर रही है. वहीं, कानू मंत्री किरण रिजिजू घटनास्थल का दौरा करने पहुंच रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि लुधियाना जिला न्यायालय में कल हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ईटीवी भारत की टीम ने जब जायजा लिया तो पुलिस कर्मियों ने कहा कि चौकसी बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि हर आने-जाने वाले की जांच की जा रही है.

तैनात सुरक्षा गार्ड ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिये हैं कि सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह की मुस्तैदी पहले बरती गयी होती तो शायद हादसे को टाला जा सकता था.

लुधियाना में बम विस्फोट के बाद जालंधर जिले की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के मद्देनजर जालंधर ग्रामीण इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. जालंधर डीसी घनशाम थोरी की निगरानी में यह कार्रवाई की जा रही है. जालंधर में किसी भी तरह के जुलूस, खतरनाक हथियारों के प्रदर्शन और एक जगह पांच पर अधिक लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें- एक महीने के पैरोल पर रिहा होगी राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन

पंजाब में कल लुधियाना ब्लास्ट के बाद से माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है. पूरे पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है. हालात की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू अमृतसर एयरपोर्ट पहुंच (Union Law Minister Kiren Rijiju reaches Amritsar airport ) गये हैं. वह लुधियाना में घटनास्थल का दौरा करेंगे. किरण रिजिजू ने अपने दौरे के बारे में कहा है कि वह अपने कर्तव्य के रूप में यहां का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने चुनाव संबंधी पूछे गये प्रश्नों का जवाब देने से इनकार.

लुधियाना : लुधियाना जिला अदालत में कल हुए बम विस्फोट के बाद लुधियाना पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस द्वारा लुधियाना डीसी कार्यालय के गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया जा रहा है. साथ ही हर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. पुलिस बिना आईडी कार्ड के प्रवेश नहीं दे रही है और हर आने-जाने वाले की जांच कर रही है. वहीं, कानू मंत्री किरण रिजिजू घटनास्थल का दौरा करने पहुंच रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि लुधियाना जिला न्यायालय में कल हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ईटीवी भारत की टीम ने जब जायजा लिया तो पुलिस कर्मियों ने कहा कि चौकसी बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि हर आने-जाने वाले की जांच की जा रही है.

तैनात सुरक्षा गार्ड ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिये हैं कि सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह की मुस्तैदी पहले बरती गयी होती तो शायद हादसे को टाला जा सकता था.

लुधियाना में बम विस्फोट के बाद जालंधर जिले की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के मद्देनजर जालंधर ग्रामीण इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. जालंधर डीसी घनशाम थोरी की निगरानी में यह कार्रवाई की जा रही है. जालंधर में किसी भी तरह के जुलूस, खतरनाक हथियारों के प्रदर्शन और एक जगह पांच पर अधिक लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें- एक महीने के पैरोल पर रिहा होगी राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन

पंजाब में कल लुधियाना ब्लास्ट के बाद से माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है. पूरे पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है. हालात की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू अमृतसर एयरपोर्ट पहुंच (Union Law Minister Kiren Rijiju reaches Amritsar airport ) गये हैं. वह लुधियाना में घटनास्थल का दौरा करेंगे. किरण रिजिजू ने अपने दौरे के बारे में कहा है कि वह अपने कर्तव्य के रूप में यहां का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने चुनाव संबंधी पूछे गये प्रश्नों का जवाब देने से इनकार.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.