ETV Bharat / bharat

Lok Sabha Election: जालंधर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने के लिए उतरे कुल 19 उम्मीदवार - भारतीय जनता पार्टी

जालंधर की लोकसभा सीट पर 10 मई को मतदान होने वाले हैं, जिसका परिणाम 13 मई को सामने आएगा. इस लोकसभा सीट पर कुल 19 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. इस भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, अकाली दल और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भी शामिल हैं.

jalandhar lok sabha seat election
जालंधर लोकसभा सीट चुनाव
author img

By

Published : May 9, 2023, 4:35 PM IST

हैदराबाद: जालंधर की लोकसभा सीट को नया लोकसभा सदस्य मिलेगा. इस बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू का अन्य उम्मीदवारों से कड़ा मुकाबला होने वाला है. हम उन उम्मीदवारों के प्रोफाइल पर नजर डालेंगे, जिन्होंने जालंधर लोकसभा सीट जीतने का दावा पेश किया है.

कुल 19 प्रत्याशी मैदान में: जालंधर लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह के निधन से खाली हुई है, जिसके चलते यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इस बार चारों मुख्य पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. कांग्रेस प्रत्याशी करमजीत कौर, आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू, भाजपा के इंदर इकबाल सिंह अटवाल और अकाली दल के डॉ. सुखविंदर सुखी चुनावी मैदान में उतर गए हैं. इन 4 उम्मीदवारों के अलावा 15 अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

आप प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू: सुशील कुमार रिंकू को लेकर दिलचस्प बात यह है कि वह हाल ही में कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. इससे पहले 2017 में कांग्रेस की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जालंधर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र से सदस्य चुने गए थे.

कांग्रेस प्रत्याशी करमजीत कौर: करमजीत कौर दिवंगत सांसद चौधरी संतोख सिंह की पत्नी हैं. चौधरी संतोख सिंह की भारत यात्रा के दौरान मृत्यु हो गई थी. पति के निधन के बाद कांग्रेस ने करमजीत को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

अकाली दल-बसपा के संयुक्त प्रत्याशी डा. सुखविंदर सुखी: अकाली दल और बसपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार सुखविंदर सिंह सुखी नवांशहर के बंगा से अकाली दल के विधायक हैं.

भाजपा उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल: इंदर सिंह अटवाल हाल ही में अकाली दल से भाजपा में शामिल हुए हैं. वह कुमकल निर्वाचन क्षेत्र से अकाली दल के विधायक रह चुके हैं. पिता चरणजीत सिंह अटवाल पंजाब के पूर्व स्पीकर हैं. पिता भी हाल ही में दिल्ली जाकर भाजपा में शामिल हुए हैं.

जालंधर में कुल मतदाता: अगर मतदाताओं की बात करें तो जालंधर लोकसभा सीट पर कुल 16 लाख 21 हजार 800 मतदाता हैं, जिनमें 38 हजार 313 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं. जबकि, 10 हजार 526 विकलांग हैं. जालंधर में 8 लाख 43 हजार 229 वोटर, 7 लाख 75 हजार 173 महिला वोटर और 40 दिव्यांग वोटर हैं. जालंधर में कुल 1,972 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जालंधर जिले में 10 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है और चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे.

शाम छह बजे तक होगा मतदान: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान दल मंगलवार को ईवीएम मशीनों के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे. प्रत्येक पोलिंग बूथ पर शाम के समय मशीनें लगाई जाएंगी और सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. शाम छह बजे तक मतदान होगा. जबकि इससे पहले हर मतदान केंद्र पर मशीनों की जांच के लिए मॉक पोलिंग होगी.

पढ़ें: Explosion near Golden Temple: पंजाब में स्वर्ण मंदिर के पास एक बार फिर ब्लास्ट

252 संवेदनशील मतदान केंद्र: चुनाव के लिए 1,972 मतदान केंद्रों पर 9,865 कर्मियों को तैनात किया गया है. जबकि 252 संवेदनशील मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए 302 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. निष्पक्ष चुनाव और सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस की 70 कंपनियों के साथ-साथ केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है. 70 में से 30 को शहर के 4 विधानसभा क्षेत्रों में पदस्थापित किया गया है.

हैदराबाद: जालंधर की लोकसभा सीट को नया लोकसभा सदस्य मिलेगा. इस बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू का अन्य उम्मीदवारों से कड़ा मुकाबला होने वाला है. हम उन उम्मीदवारों के प्रोफाइल पर नजर डालेंगे, जिन्होंने जालंधर लोकसभा सीट जीतने का दावा पेश किया है.

कुल 19 प्रत्याशी मैदान में: जालंधर लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह के निधन से खाली हुई है, जिसके चलते यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इस बार चारों मुख्य पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. कांग्रेस प्रत्याशी करमजीत कौर, आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू, भाजपा के इंदर इकबाल सिंह अटवाल और अकाली दल के डॉ. सुखविंदर सुखी चुनावी मैदान में उतर गए हैं. इन 4 उम्मीदवारों के अलावा 15 अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

आप प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू: सुशील कुमार रिंकू को लेकर दिलचस्प बात यह है कि वह हाल ही में कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. इससे पहले 2017 में कांग्रेस की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जालंधर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र से सदस्य चुने गए थे.

कांग्रेस प्रत्याशी करमजीत कौर: करमजीत कौर दिवंगत सांसद चौधरी संतोख सिंह की पत्नी हैं. चौधरी संतोख सिंह की भारत यात्रा के दौरान मृत्यु हो गई थी. पति के निधन के बाद कांग्रेस ने करमजीत को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

अकाली दल-बसपा के संयुक्त प्रत्याशी डा. सुखविंदर सुखी: अकाली दल और बसपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार सुखविंदर सिंह सुखी नवांशहर के बंगा से अकाली दल के विधायक हैं.

भाजपा उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल: इंदर सिंह अटवाल हाल ही में अकाली दल से भाजपा में शामिल हुए हैं. वह कुमकल निर्वाचन क्षेत्र से अकाली दल के विधायक रह चुके हैं. पिता चरणजीत सिंह अटवाल पंजाब के पूर्व स्पीकर हैं. पिता भी हाल ही में दिल्ली जाकर भाजपा में शामिल हुए हैं.

जालंधर में कुल मतदाता: अगर मतदाताओं की बात करें तो जालंधर लोकसभा सीट पर कुल 16 लाख 21 हजार 800 मतदाता हैं, जिनमें 38 हजार 313 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं. जबकि, 10 हजार 526 विकलांग हैं. जालंधर में 8 लाख 43 हजार 229 वोटर, 7 लाख 75 हजार 173 महिला वोटर और 40 दिव्यांग वोटर हैं. जालंधर में कुल 1,972 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जालंधर जिले में 10 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है और चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे.

शाम छह बजे तक होगा मतदान: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान दल मंगलवार को ईवीएम मशीनों के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे. प्रत्येक पोलिंग बूथ पर शाम के समय मशीनें लगाई जाएंगी और सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. शाम छह बजे तक मतदान होगा. जबकि इससे पहले हर मतदान केंद्र पर मशीनों की जांच के लिए मॉक पोलिंग होगी.

पढ़ें: Explosion near Golden Temple: पंजाब में स्वर्ण मंदिर के पास एक बार फिर ब्लास्ट

252 संवेदनशील मतदान केंद्र: चुनाव के लिए 1,972 मतदान केंद्रों पर 9,865 कर्मियों को तैनात किया गया है. जबकि 252 संवेदनशील मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए 302 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. निष्पक्ष चुनाव और सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस की 70 कंपनियों के साथ-साथ केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है. 70 में से 30 को शहर के 4 विधानसभा क्षेत्रों में पदस्थापित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.