ETV Bharat / bharat

लक्षद्वीप प्रशासक से जुड़े विवाद ने बढ़ाई भाजपा की चिंता

लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के कुछ प्रस्ताव और फैसलों को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में फूट नजर आने लगी है. जहां लक्षदीप के भाजपा अध्यक्ष अब्दुल खादेर हाजी पटेल प्रशासक के समर्थन में है वहीं, पार्टी के अन्य नेता उनके फैसले की आलोचना कर रहे हैं. वह केंद्रीय नेताओं से प्रशासक के फैसले की शिकायत भी कर चुके हैं.

लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल
लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल
author img

By

Published : May 28, 2021, 9:00 PM IST

नई दिल्ली : लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल ने कुछ ऐसे प्रस्ताव और फैसले लिए उनके खिलाफ लोग सड़कों पर आ गए हैं. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो प्रफुल्ल पटेल वहां गृह मंत्री भी रहे हैं. बीते साल दिसंबर में पटेल को लक्षदीप का प्रशासक बनाया गया था. उसके बाद से ही वह लगातार विवादों में हैं.

यह विवाद तब शुरू हुआ जब पटेल ने लक्षद्वीप विकास प्राधिकरण विनियमन 2021 का मसौदा सार्वजनिक किया. यहां के लोग इसे जमीन हड़पने वाला मसौदा बता रहे हैं, इसके अलावा पटेल ने बीफ पर बैन लगाने, अपराध बेहद कम होने के बावजूद भी गुंडा एक्ट लगाने और ऐसे लोग जिनके 2 से ज्यादा बच्चे हैं उन्हें पंचायत चुनाव में अयोग्य ठहराने जैसे प्रस्ताव भी इसमें शामिल कर दिए हैं.

निकाय में जबरदस्त घमासान
इन प्रस्तावों को लेकर भाजपा की स्थानीय निकाय में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. मामला पार्टी के केंद्रीय कार्यालय तक पहुंच चुका है. पार्टी के लक्षदीप इकाई के अध्यक्ष अब्दुल कादिर हाजी प्रशासक का समर्थन कर रहे हैं वहीं पार्टी महासचिव मोहम्मद कासिम ने कार्यकर्ताओं के साथ पटेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका दावा है कि कई लोगों ने पार्टी छोड़ दी है. यह मामला अब पार्टी अध्यक्ष तक भी पहुंच चुका है. पार्टी के लक्षद्वीप इकाई के महासचिव मोहम्मद कासिम और उनके साथ बड़ी संख्या में मौजूद स्थानीय नेताओं के बागी तेवर को लेकर पार्टी काफी चिंतित है.

राहुल-पवार ने लिखा पीएम को पत्र

यह विवाद अब राष्ट्रीय विवाद बनता जा रहा है क्योंकि इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि प्रशासक को विवादित फैसले वापस लेने का निर्देश जारी करें. यही नहीं इस मामले में एनसीपी सुप्रीमो पवार ने भी प्रधानमंत्री को खत लिखकर प्रशासक के तानाशाह मसौदे को वापस लेने की गुहार लगाई है.

केरल के सीएम ने भी जताया विरोध

केरल के मुख्यमंत्री ने भी इसका विरोध किया है. केरल के विपक्ष के नेता ने भी पटेल को वापस गृह मंत्रालय बुलाने की अपील की है. पटेल को लेकर भाजपा नेताओं में भी आपस में घमासान मचा हुआ है. पार्टी के युवा मोर्चा के 8 सदस्य इस्तीफा भी दे चुके हैं. यही नही पार्टी को आशंका है कि इस मुद्दे पर यदि बवाल थमता नहीं है तो और भी सदस्य और पदाधिकारी इस्तीफा दे सकते हैं.

भाजपा के एजेंडे पर काम करने का आरोप

ज्यादातर पार्टियां पटेल पर भाजपा के एजेंडे पर काम करने का आरोप लगा रही हैं. हालांकि पार्टी के केंद्रीय नेता इस मुद्दे पर बोलने से बच रहे हैं. सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ नेताओं की ओर से लक्षदीप के मुद्दे पर अनर्गल बयानबाजी करने से बचने की हिदायत दी गई है.

यही नहीं केंद्र सरकार के कुछ आला मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच इस बात को लेकर मंथन चल रहा है कि पार्टी इस मामले में क्या रुख अख्तियार करे. पार्टी इस मुद्दे को ज्यादा तूल नहीं देना चाह रही.

पार्टी के एक राष्ट्रीय सचिव ने नाम ना लेने की शर्त पर कहा कि पार्टी चाहती है कि इस मुद्दे पर कोई ऐसा समाधान निकल आए जिसमें बगैर स्थानीय जनता को ज्यादा नाराज करते हुए पार्टी की स्थानीय इकाई को भी टूट से बचाया जा सके.

पढ़ें- क्यों चर्चा में हैं लक्षद्वीप प्रशासक, क्या है इनसे जुड़ा विवाद, जानें

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय और वरिष्ठ नेता इस पर विचार विमर्श कर रहे हैं. जल्द ही आम सहमति बन जाएगी. हालांकि पार्टी का कहना है कि कांग्रेस और एनसीपी बेवजह इस मुद्दे को तूल दे रही हैं.

नई दिल्ली : लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल ने कुछ ऐसे प्रस्ताव और फैसले लिए उनके खिलाफ लोग सड़कों पर आ गए हैं. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो प्रफुल्ल पटेल वहां गृह मंत्री भी रहे हैं. बीते साल दिसंबर में पटेल को लक्षदीप का प्रशासक बनाया गया था. उसके बाद से ही वह लगातार विवादों में हैं.

यह विवाद तब शुरू हुआ जब पटेल ने लक्षद्वीप विकास प्राधिकरण विनियमन 2021 का मसौदा सार्वजनिक किया. यहां के लोग इसे जमीन हड़पने वाला मसौदा बता रहे हैं, इसके अलावा पटेल ने बीफ पर बैन लगाने, अपराध बेहद कम होने के बावजूद भी गुंडा एक्ट लगाने और ऐसे लोग जिनके 2 से ज्यादा बच्चे हैं उन्हें पंचायत चुनाव में अयोग्य ठहराने जैसे प्रस्ताव भी इसमें शामिल कर दिए हैं.

निकाय में जबरदस्त घमासान
इन प्रस्तावों को लेकर भाजपा की स्थानीय निकाय में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. मामला पार्टी के केंद्रीय कार्यालय तक पहुंच चुका है. पार्टी के लक्षदीप इकाई के अध्यक्ष अब्दुल कादिर हाजी प्रशासक का समर्थन कर रहे हैं वहीं पार्टी महासचिव मोहम्मद कासिम ने कार्यकर्ताओं के साथ पटेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका दावा है कि कई लोगों ने पार्टी छोड़ दी है. यह मामला अब पार्टी अध्यक्ष तक भी पहुंच चुका है. पार्टी के लक्षद्वीप इकाई के महासचिव मोहम्मद कासिम और उनके साथ बड़ी संख्या में मौजूद स्थानीय नेताओं के बागी तेवर को लेकर पार्टी काफी चिंतित है.

राहुल-पवार ने लिखा पीएम को पत्र

यह विवाद अब राष्ट्रीय विवाद बनता जा रहा है क्योंकि इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि प्रशासक को विवादित फैसले वापस लेने का निर्देश जारी करें. यही नहीं इस मामले में एनसीपी सुप्रीमो पवार ने भी प्रधानमंत्री को खत लिखकर प्रशासक के तानाशाह मसौदे को वापस लेने की गुहार लगाई है.

केरल के सीएम ने भी जताया विरोध

केरल के मुख्यमंत्री ने भी इसका विरोध किया है. केरल के विपक्ष के नेता ने भी पटेल को वापस गृह मंत्रालय बुलाने की अपील की है. पटेल को लेकर भाजपा नेताओं में भी आपस में घमासान मचा हुआ है. पार्टी के युवा मोर्चा के 8 सदस्य इस्तीफा भी दे चुके हैं. यही नही पार्टी को आशंका है कि इस मुद्दे पर यदि बवाल थमता नहीं है तो और भी सदस्य और पदाधिकारी इस्तीफा दे सकते हैं.

भाजपा के एजेंडे पर काम करने का आरोप

ज्यादातर पार्टियां पटेल पर भाजपा के एजेंडे पर काम करने का आरोप लगा रही हैं. हालांकि पार्टी के केंद्रीय नेता इस मुद्दे पर बोलने से बच रहे हैं. सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ नेताओं की ओर से लक्षदीप के मुद्दे पर अनर्गल बयानबाजी करने से बचने की हिदायत दी गई है.

यही नहीं केंद्र सरकार के कुछ आला मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच इस बात को लेकर मंथन चल रहा है कि पार्टी इस मामले में क्या रुख अख्तियार करे. पार्टी इस मुद्दे को ज्यादा तूल नहीं देना चाह रही.

पार्टी के एक राष्ट्रीय सचिव ने नाम ना लेने की शर्त पर कहा कि पार्टी चाहती है कि इस मुद्दे पर कोई ऐसा समाधान निकल आए जिसमें बगैर स्थानीय जनता को ज्यादा नाराज करते हुए पार्टी की स्थानीय इकाई को भी टूट से बचाया जा सके.

पढ़ें- क्यों चर्चा में हैं लक्षद्वीप प्रशासक, क्या है इनसे जुड़ा विवाद, जानें

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय और वरिष्ठ नेता इस पर विचार विमर्श कर रहे हैं. जल्द ही आम सहमति बन जाएगी. हालांकि पार्टी का कहना है कि कांग्रेस और एनसीपी बेवजह इस मुद्दे को तूल दे रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.