भुवनेश्वर : ओडिशा का सबसे बड़ा शिवलिंग बनकर तैयार है. इसकी ऊंचाई 55 फीट है, जो उद्घाटन के लिए तैयार है. इस महा शिवलिंग को कालाहांडी जिले के गोलमुंडा ब्लॉक में महालिंग गांव में बनाया गया है. शिवलिंग का नाम 'महालिंग' गांव के नाम पर रखा गया है. शिव लिंगम की ऊंचाई 55 फीट है.
ग्रामीणों ने इस शिवलिंग को कड़ी मेहनत से बनाया है. यह शिवलिंग मंदिर के ऊपर स्थापित है, जो कि काफी दूर से ही देखा जा सकता है. मंदिर गोलाकार में है और अंदर का दृश्य भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
पढ़ें : भारतीय नौसेना में INS करंज हुआ शामिल, दुश्मन को चकमा देने में है माहिर
बता दें कि शिवलिंग की स्थापना के सभी कार्य पूरा कर लिया गया है. जल्द ही शिवलिंग की मंत्रोच्चारण विधि द्वारा पूजा-अर्चना करके उद्घाटन किया जाएगा. इसके लिए महालिंगा क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बनाया गया है.