पटना: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहा है, एनडीए के साथ-साथ इंडिया गठबंधन की तैयारी तेज हो गई है. चुनावी रणनीति के साथ-साथ तल्ख बयानबाजी भी शुरू हो गई है. मुंबई रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक में क्या होगा? लालू ने कहा- 'नरेंद्र मोदी के नरेटी (टेंटुआ) पर चढ़ने जा रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: I.N.D.I.A. meeting in Mumbai : 'इंडिया' की बैठक में 450 लोकसभा सीटों पर बनाई जाएगी सहमति, संयोजक का नाम होगा तय
पीएम मोदी पर लालू का आपत्तिजनक बयान: पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक होगी, जहां सभी लोग मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए जुटेंगे. लालू ने अपने अंदाज में कहा, 'नरेंद्र मोदी के नरेटी को पकड़े हुए हैं. सत्ता से हटाना है उनको.'
"मुंबई में नरेंद्र मोदी के नरेटी (टेंटुआ) पर चढ़ने जा रहे हैं हमलोग आज के दिन. नरेंद्र मोदी के नरेटी को पकड़े हुए हैं. सत्ता से हटाना है उनको"- लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी
मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में हो रही है. 31 अगस्त और 1 सितंबर को गठबंधन के सभी दलों के बड़े नेता जुटेंगे. चर्चा है कि 6 नई पार्टियां भी इसमें शामिल हो सकती है. जहां गठबंधन के संयोजक समेत अन्य मसलों पर फैसला हो सकता है. आपको बताएं कि गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी, जबकि दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई थी.