ETV Bharat / bharat

लखीमपुर खीरी हिंसा: किसान न्याय महापंचायत आज, तैयारी पूरी - किसान न्याय महापंचायत

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर में लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई घटना को लेकर पूरनपुर में 14 नवंबर यानी आज किसान न्याय महापंचायत का आयोजन होगा. इसमें कई किसान नेता जुटेंगे. इसको सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है.

किसान न्याय महापंचायत आज
किसान न्याय महापंचायत आज
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 10:56 AM IST

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में किसानों पर गाड़ी चढ़ाए जाने के मामले में किसानों का गुस्सा अभी ठंडा हुआ भी नहीं, कि किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी न होने से खफा होकर पीलीभीत में लखीमपुर न्याय महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन चढूनी के अध्यक्ष गुरनाम सिंह के कहने पर पीलीभीत के पूरनपुर तहसील क्षेत्र में इस न्याय पंचायत का आयोजन रविवार को होगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

महापंचायत में शामिल होने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के तमाम संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहे हैं. हरसिंहपुर गुरुद्वारे के समीप इस महापंचायत का आयोजन होगा. इसके लिए मंच तैयार हो गया है. जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य और पंजाब के किसान नेता सुरजीत सिंह फूल, गुरनाम सिंह समेत तमाम बड़े किसान नेता आ सकते हैं.

न्याय महापंचायत को लेकर तैयारियां पूरी

यूपी-उत्तराखंड के किसान एक साथ

इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आयोजकों की मानें तो इस महापंचायत में 50 हजार से अधिक किसानों के एकत्र होने की उम्मीद है. इसके साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा ने यह रणनीति बनाई है कि जहां भी किसानों को रोका जाएगा, वहीं किसान धरना देंगे. स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ हुई वार्ता में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज को उठाना चाहते हैं, इसलिए किसानों को रोका-टोका ना जाए.

न्याय महापंचायत को लेकर तैयारियां पूरी
न्याय महापंचायत को लेकर तैयारियां पूरी

पढ़ें : महाराष्ट्र: अमरावती में फिर से भड़की हिंसा, 4 दिन का कर्फ्यू, इंटरनेट बंद

अन्य जिलों से पहुंचा पुलिस बल

किसानों द्वारा आयोजित लखीमपुर न्याय महापंचायत में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने के लिए तमाम मार्गों पर पुलिस और पीएसी तैनात रहेगी. दूसरे जनपद से 15 इंस्पेक्टर, 20 एसआई, 200 कांस्टेबल, 20 महिला से सिपाही,10 ट्रैफिक पुलिस के सिपाही समेत दो कंपनी पीएसी को भी बुलाया गया है. इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर जिले की पुलिस तैनात रहेगी और सुरक्षा व्यवस्था देखेगी. इसके साथ ही खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है. जो पल-पल की सूचना बड़े अधिकारियों और शासन तक पहुंचाने का काम करेगा.

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में किसानों पर गाड़ी चढ़ाए जाने के मामले में किसानों का गुस्सा अभी ठंडा हुआ भी नहीं, कि किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी न होने से खफा होकर पीलीभीत में लखीमपुर न्याय महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन चढूनी के अध्यक्ष गुरनाम सिंह के कहने पर पीलीभीत के पूरनपुर तहसील क्षेत्र में इस न्याय पंचायत का आयोजन रविवार को होगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

महापंचायत में शामिल होने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के तमाम संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहे हैं. हरसिंहपुर गुरुद्वारे के समीप इस महापंचायत का आयोजन होगा. इसके लिए मंच तैयार हो गया है. जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य और पंजाब के किसान नेता सुरजीत सिंह फूल, गुरनाम सिंह समेत तमाम बड़े किसान नेता आ सकते हैं.

न्याय महापंचायत को लेकर तैयारियां पूरी

यूपी-उत्तराखंड के किसान एक साथ

इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आयोजकों की मानें तो इस महापंचायत में 50 हजार से अधिक किसानों के एकत्र होने की उम्मीद है. इसके साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा ने यह रणनीति बनाई है कि जहां भी किसानों को रोका जाएगा, वहीं किसान धरना देंगे. स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ हुई वार्ता में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज को उठाना चाहते हैं, इसलिए किसानों को रोका-टोका ना जाए.

न्याय महापंचायत को लेकर तैयारियां पूरी
न्याय महापंचायत को लेकर तैयारियां पूरी

पढ़ें : महाराष्ट्र: अमरावती में फिर से भड़की हिंसा, 4 दिन का कर्फ्यू, इंटरनेट बंद

अन्य जिलों से पहुंचा पुलिस बल

किसानों द्वारा आयोजित लखीमपुर न्याय महापंचायत में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने के लिए तमाम मार्गों पर पुलिस और पीएसी तैनात रहेगी. दूसरे जनपद से 15 इंस्पेक्टर, 20 एसआई, 200 कांस्टेबल, 20 महिला से सिपाही,10 ट्रैफिक पुलिस के सिपाही समेत दो कंपनी पीएसी को भी बुलाया गया है. इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर जिले की पुलिस तैनात रहेगी और सुरक्षा व्यवस्था देखेगी. इसके साथ ही खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है. जो पल-पल की सूचना बड़े अधिकारियों और शासन तक पहुंचाने का काम करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.