कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन की दीवारों पर देश विरोधी नारे लिखे मिले. दीवारों पर लिखा था कि 'G20 पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है'. सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और पेंट के जरिए इन नारों को मिटवाया. माना जा रहा है कि खालिस्तान समर्थकों ने ये नारे लिखे हैं. कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन की दीवारों पर ये नारे क्यों लिखवाए गए हैं और लिखने वाला कौन है. इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
आपको बता दें कि खालिस्तानी समर्थक पहले भी इस तरह के कई नारे करनाल के शिक्षण संस्थानों और दीवारों पर लिख चुके हैं. 20 जून 2022 को करनाल के डीएवी स्कूल और दयाल सिंह कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे मिले थे. दोनों शिक्षण संस्थानों की दीवारों पर पंजाबी में 'हरियाणा बनेगा खालिस्तान' लिखा गया था. जिन्हें पेंट कर हटा दिया गया. उस दौरान खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी किया था. वीडियो में गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया कि वो हरियाणा को पंजाब में शामिल कर खालिस्तान बना देगा.
![khalistani slogans in kurukshetra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-09-2023/19437809_khalistani.jpg)
इसके अलावा 5 अगस्त 2022 को करनाल में खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे (khalistan murdabad slogans in karnal) लगाए गए थे. जिसके बाद जुंडला चौकी करनाल छावनी में तब्दील हो गई. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुंडला चौकी पहुंच गए और बवाल करने लगे. ग्रामीणों के बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए जिले भर के थानों के थाना प्रभारी व सीआईए की टीमें पुलिस बल के साथ जुंडला चौकी पहुंची और मामले को शांत करवाया.
![khalistani slogans in kurukshetra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-09-2023/19437809_paint.jpg)
फिलहाल कुरुक्षेत्र पुलिस ने इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. ऑफ कैमरा पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिला पुलिस और जांच एजेंसियां मिलकर मामले की तफ्तीश में जुटी है. बताया जा रहा है कि पहले ये खालिस्तानी समर्थक पंजाब में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते थे. अब ये हरियाणा समेत भारत के अन्य राज्यों में भी सक्रिय हो गए हैं.