फरीदकोट : फरीदकोट में सेशन जज की कोठी के बाहर 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लिखे मिले हैं. इसका पता चलते ही पुलिस ने काले रंग के पेंट से नारे मिटा दिए. फरीदकोट में इससे पहले भी पार्क की दीवार पर यही नारे लिखे हुए थे. इस घटना का पता चलते ही फरीदकोट पुलिस हरकत में आ गई. पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है. इसके अलावा सेशन जज की कोठी के आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
पढ़ें: पंजाब : मानसा में घर के बाहर खेल रही ढाई साल की मासूम को कुत्तों ने नोंचा, मौत
इससे पहले फरीदकोट की बाजीगर बस्ती के पार्क में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिले थे. नगर कौंसिल के सफाई कर्मचारी ने सबसे पहले इसे देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद नारे को पेंट से मिटा दिया गया. पटियाला में खालिस्तान विरोधी मार्च पर हिंसा हो चुकी है. शिवसेना के मार्च का कुछ सिख संगठन ने विरोध जताया. जिसके बाद हालात बिगड़ गए और दोनों तरफ से पत्थरबाजी हो गई.