पलक्कड़ (केरल): केरल के पलक्कड़ के थिरुविल्वमाला में सोमवार रात मोबाइल फोन में विस्फोट होने से आठ साल की एक बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
हादसा सोमवार रात करीब 10.30 बजे पट्टीपरम्बा मरियम्मन मंदिर के पास एक घर में हुआ. बच्ची आदित्यश्री की मौके पर ही मौत हो गई. आदित्यश्री तिरुविल्वामाला पुनर्जनी क्राइस्ट न्यू लाइफ स्कूल ( Tiruvilvamala Punarjani Christ New Life School) में तीसरी कक्षा की छात्रा थी. वह अशोक कुमार और सौम्या की इकलौती बेटी थी.
पझायन्नुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है. पुलिस ने कहा कि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही और जानकारी मिल सकेगी.
फरवरी में इसी तरह मोबाइल फटने की घटना में बड़नगर कस्बे में 68 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पिछले साल, उत्तर प्रदेश के बरेली में चार्जिंग के लिए रखे मोबाइल फोन की बैटरी में विस्फोट होने से आठ महीने के बच्चे की मौत हो गई थी. उसके माता पिता ने छह महीने पहले फोन खरीदा था लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसकी बैटरी खराब हो रही थी.
इसका रखें ध्यान : मोबाइल फोन में विस्फोट कई कारणों से हो सकता है लेकिन प्रमुख कारण डिवाइस की बैटरी है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर चार्जिंग के दौरान बैटरी ज्यादा गर्म हो जाती है तो डिवाइस की रासायनिक संरचना क्षतिग्रस्त हो सकती है, जिससे यह फट सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार, विस्फोट के कारण होने वाले नुकसान की संभावना को कम करने के लिए यह सलाह दी जाती है कि डिवाइस को सोते समय चार्ज करने से बचें, फोन को लगभग 30 प्रतिशत बैटरी लाइफ पर चार्ज करें और इसे ओवरचार्ज करने से बचें.
पढ़ें- कर्नाटक में व्यक्ति की जेब में मोबाइल विस्फोट, गंभीर रूप से घायल