कश्मीर : पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर विजय कुमार (Kashmir IGP Vijay Kumar) ने शीर्ष 10 आतंकवादियों (Top 10 Terrorists) की एक लिस्ट जारी की है. ये आतंकवादी जम्मू और कश्मीर पुलिस (J&K Police) के टार्गेट पर हैं. इन दस आतंकवादियों की लिस्ट में कुछ नए आतंकी चेहरों को भी शामिल किया गया है.
टार्गेट पर टॉप 10 आतंकवादी
जानकारी के मुताबिक, दस आतंकवादियों का नाम सलीम पर्रे, यूसुफ कांट्रो, अब्बास शेख, रियाज शेटगुंड, फारूक नाली, जुबैर वानी, अशरफ मोलवी, साकिब मंजूर, उमर मुस्ताक खांडे और वकील शाह है. इनमें से साकिब मंजूर, उमर मुस्ताक खांडे और वकील शाह नए आतंकवादी माने जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि घाटी के ये 10 आतंकी अब पुलिस के निशाने पर हैं.
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) की ओर से आईजीपी कश्मीर ने दस टॉप आतंकवादियों की सूची के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है.
-
Top 10 #targets: #Old #terrorists- Salim Parray, Yousuf Kantroo, Abbas Sheikh, Reyaz Shetergund, Farooq Nali, Zubair Wani & Ashraf Molvi. #New #terrorists- Saqib Manzoor, Umer Mustaq Khandey & Wakeel Shah: IGP Kashmir@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Top 10 #targets: #Old #terrorists- Salim Parray, Yousuf Kantroo, Abbas Sheikh, Reyaz Shetergund, Farooq Nali, Zubair Wani & Ashraf Molvi. #New #terrorists- Saqib Manzoor, Umer Mustaq Khandey & Wakeel Shah: IGP Kashmir@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 2, 2021Top 10 #targets: #Old #terrorists- Salim Parray, Yousuf Kantroo, Abbas Sheikh, Reyaz Shetergund, Farooq Nali, Zubair Wani & Ashraf Molvi. #New #terrorists- Saqib Manzoor, Umer Mustaq Khandey & Wakeel Shah: IGP Kashmir@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 2, 2021
उन्होंने लिखा कि 10 टॉप टार्गेट में से सात पुराने आतंकवादी शामिल हैं - सलीम पर्रे, यूसुफ कांट्रो, अब्बास शेख, रियाज शेटगुंड, फारूक नाली, जुबैर वानी और अशरफ मोलवी जबकि तीन नए आतंकवादियों में साकिब मंजूर, उमर मुस्ताक खांडे और वकील शाह शामिल हैं.