बेंगलुरु: पुलिस ने पश्चिमी बेंगलुरु में एक बैंक प्रबंधक को बुधवार को गिरफ्तार किया. आरोप है कि उसने ग्राहकों का करीब छह करोड़ रुपया डेटिंग एप में उड़ा दिया. आरोपी इंडियन बैंक की हनुमंतनगर शाखा का प्रबंधक हरिशंकर है. पुलिस के मुताबिक उसने जमाकर्ता अनीता के एफडी खाते पर कथित तौर पर कर्ज लेकर रकम डेटिंग गर्ल पर उड़ा दी.
हरिशंकर ने चार महीने पहले डेटिंग एप में अपना नाम दर्ज कराया था. इसके बाद उसकी एक युवती से जान पहचान हो गई. युवती पैसे के लिए हरिशंकर के मोबाइल पर मैसेज कर रही थी. युवती के संदेशों से प्रभावित हरिशंकर ने एक बार 12 लाख रुपये भेजे. इसके बाद युवती ने और पैसे मांगे. इस पर हरिशंकर ने बैंक ग्राहक अनीता के एफडी खाते से 6 करोड़ रुपये का लोन लिया. ये रकम भी उसने डेटिंग गर्ल पर उड़ा दी. बैंक ग्राहक के नाम पर कथित धोखाधड़ी 13 मई से 19 मई के बीच हुई. आंतरिक जांच में 6 करोड़ रुपये निकाले जाने की बात सामने आई. पुलिस ने बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.
सूत्रों के मुताबिक एक महिला ग्राहक ने अपने नाम पर 1.3 करोड़ रुपये जमा किए और हाल ही में इसके बदले 75 लाख रुपये का कर्ज लिया. उसने लोन लेने के लिए बैंक के पास दस्तावेज जमा किए. संदिग्ध अधिकारी ने कथित तौर पर दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की और ओवरड्राफ्ट के रूप में कई किस्तों में धन जारी करने के लिए उन्हें सिक्योरिटी के रूप में इस्तेमाल किया.
इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर डीएस मूर्ति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 17 जून को हरिशंकर और उनके दो अधीनस्थों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया था. पूछताछ में मैनेजर ने पुलिस के सामने डेटिंग की बात कबूली. उसे बुधवार को एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.