ETV Bharat / bharat

Ajit Pawar News : अटकलों के बीच अजित पवार ने कहा- सिर्फ अफवाह है कि भाजपा के साथ जाऊंगा - Ajit Pawar News

महाराष्ट्र की राजनीति में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार (NCP leader Ajit Pawar) के भाजपा के साथ जाने की अटकलें हैं. हालांकि अजित पवार ने ऐसी खबरों को गलत बताया है. उनका कहना है कि वह मंगलवार को नियमित कार्य के लिए विधानभवन स्थित अपने कार्यालय में रहेंगे.

Ajit Pawar News
अजित पवार
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 10:32 PM IST

पुणे: सत्तारूढ़ भाजपा के साथ अपनी बढ़ती निकटता के बारे में महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में तीव्र अटकलों के बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार (NCP leader Ajit Pawar) ने सोमवार को इन खबरों को गलत बताया कि उन्होंने मंगलवार को विधायकों की बैठक बुलाई है.

अजित पवार ने यह भी कहा कि 'सोमवार को कोई निर्धारित कार्यक्रम नहीं था. मैं सोमवार को नवी मुंबई के खारागर में एमजीएम अस्पताल में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने और 'महाराष्ट्र भूषण' के दौरान गर्मी से प्रभावित लोगों को सांत्वना देने के लिए उपस्थित था.'

विपक्षी नेता ने एक बयान में कहा, 'सोमवार को मेरा कोई निर्धारित कार्यक्रम (शामिल होने के लिए) नहीं था क्योंकि मैं अभी भी मुंबई में हूं.' राकांपा नेता ने कहा कि वह मंगलवार को भी मुंबई में रहेंगे.

उन्होंने कहा कि 'मैं नियमित कार्य के लिए विधानभवन स्थित अपने कार्यालय में उपस्थित रहूंगा. मीडिया के एक वर्ग में यह कहते हुए रिपोर्ट प्रसारित की जा रही है कि मैंने मंगलवार को विधायकों की बैठक बुलाई है. ये पूरी तरह से झूठी खबरें हैं. मैंने विधायकों या अधिकारियों की ऐसी कोई बैठक नहीं बुलाई है.'

गौरतलब है कि अजित पवार ने पिछले महीने से दो बार अपना पुणे का दौरा रद्द किया है. कल नागपुर में बैठक के बाद, अजित पवार पुणे नहीं बल्कि मुंबई गए. वहीं, शरद पवार जो राष्ट्रीय नेता हैं, उन्होंने सासवड़ में किसान सभा की थी, शरद पवार खुद उस किसान सभा में शामिल हुए थे. वहीं, अजित पवार का दौरा रद्द होने से अलग-अलग राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है, पिछले कई दिनों से कहा जा रहा था कि अजित पवार बीजेपी के साथ जाएंगे.

पढ़ें- Maharashtra Assembly : विधानसभा में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार से मांगी माफी

पुणे: सत्तारूढ़ भाजपा के साथ अपनी बढ़ती निकटता के बारे में महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में तीव्र अटकलों के बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार (NCP leader Ajit Pawar) ने सोमवार को इन खबरों को गलत बताया कि उन्होंने मंगलवार को विधायकों की बैठक बुलाई है.

अजित पवार ने यह भी कहा कि 'सोमवार को कोई निर्धारित कार्यक्रम नहीं था. मैं सोमवार को नवी मुंबई के खारागर में एमजीएम अस्पताल में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने और 'महाराष्ट्र भूषण' के दौरान गर्मी से प्रभावित लोगों को सांत्वना देने के लिए उपस्थित था.'

विपक्षी नेता ने एक बयान में कहा, 'सोमवार को मेरा कोई निर्धारित कार्यक्रम (शामिल होने के लिए) नहीं था क्योंकि मैं अभी भी मुंबई में हूं.' राकांपा नेता ने कहा कि वह मंगलवार को भी मुंबई में रहेंगे.

उन्होंने कहा कि 'मैं नियमित कार्य के लिए विधानभवन स्थित अपने कार्यालय में उपस्थित रहूंगा. मीडिया के एक वर्ग में यह कहते हुए रिपोर्ट प्रसारित की जा रही है कि मैंने मंगलवार को विधायकों की बैठक बुलाई है. ये पूरी तरह से झूठी खबरें हैं. मैंने विधायकों या अधिकारियों की ऐसी कोई बैठक नहीं बुलाई है.'

गौरतलब है कि अजित पवार ने पिछले महीने से दो बार अपना पुणे का दौरा रद्द किया है. कल नागपुर में बैठक के बाद, अजित पवार पुणे नहीं बल्कि मुंबई गए. वहीं, शरद पवार जो राष्ट्रीय नेता हैं, उन्होंने सासवड़ में किसान सभा की थी, शरद पवार खुद उस किसान सभा में शामिल हुए थे. वहीं, अजित पवार का दौरा रद्द होने से अलग-अलग राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है, पिछले कई दिनों से कहा जा रहा था कि अजित पवार बीजेपी के साथ जाएंगे.

पढ़ें- Maharashtra Assembly : विधानसभा में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार से मांगी माफी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.