माजुली (असम) : असम के माजुली द्वीप में गुरुवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों द्वारा नाव दुर्घटना के विरोध में सड़कों पर उतरने के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई.
बता दें कि नाव दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग अभी भी लापता हैं.
यह घटना माजुली के गोरमुर इलाके में तब हुई, जब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बचाव कार्यों की समीक्षा की. सैकड़ों आंदोलनकारी, जिनमें ज्यादातर कॉलेज के छात्र थे, सड़कों पर उतर आए और द्वीप के प्रति सरकार की उदासीनता के विरोध में प्रदर्शन किया.
पढ़ें :- असम नाव हादसा : 82 लोगों को बचाया गया, कई अब भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
आंदोलन कर रहे छात्रों ने असम के बिजली मंत्री बिमल बोरा के काफिले का घेराव भी किया, जो बुधवार रात स्थिति का जायजा लेने के लिए द्वीप पर पहुंचे थे. छात्रों ने सुरक्षा बलों द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को भी तोड़ दिया. इसी के साथ आंदोलन अचानक अनियंत्रित हो गया और पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. हालांकि अधिकारियों ने कहा कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.