श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में ट्यूलिप फेस्टिवल का आगाज हो गया है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने शनिवार को एक सप्ताह तक चलने वाले इस फेस्टिवल का उद्घाटन किया. ट्यूलिप फेस्टिवल श्रीनगर की डल झील के किनारे और जबरवान पहाड़ी के बीच स्थित एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में आयोजित किया गया है.
फेस्टिवल के शुभारंभ के अवसर प्रसिद्ध रैपर बादशाह ने शमा बांधा और लोकप्रिय गानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
ट्यूलिप फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान में उपस्थित थे. स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैकड़ों पर्यटक फेस्टिवल के पहले दिन ट्यूलिप गार्डन पहुंचे और यहां की खूबसूरती का लुत्फ उठाया.
इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की आमद को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों के ठहरने के लिए कई नए गंतव्य खोले जा रहे हैं.
पर्यटकों और फिल्म निर्माताओं से घाटी में आने और शूटिंग करने की अपील करते हुए, सिन्हा ने उन्हें एक सुरक्षित वातावरण और सभी समर्थन का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : खूबसूरत ट्यूलिप का दीदार करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक
इस मौके पर केरल के राज्यपाल आरिफ खान ने कहा कि कश्मीर न केवल दुनिया में सबसे सुंदर जगह है, बल्कि यहां के लोग, उनके विचार और उनकी दृष्टि भी उतनी ही सुंदर है.