कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिला स्थित ओके इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ओके गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी (presence of militants in the Okay village) के बारे में खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू (search operation was launched in kulgam) कर दिया है.
अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान जब सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल संदिग्ध स्थान पर पहुंचा तो वहां छिपे आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, जवानों ने भी जवाब फायरिंग की.
क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के बारे में अधिकारी ने बताया कि इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका की जा रही है. मुठभेड़ जारी है.