तिरुवन्नामलई (तमिलनाडु) : तिरुवन्नामलई जिले के कोलाथुर के अरनी तालुक अंर्तगत कन्नमंगलम गांव में, जल्लीकट्टू के दौरान देसी नस्ल के बैल (सांड़) के द्वारा अपने पति के साथ बाइक पर जा रही महिला को टक्कर मारने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. मामले में पुलिस ने कन्नमंगलम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि कन्नमंगलम गांव में वार्षिक जल्लीकट्टू उत्सव (Jallikkattu festival) हर साल जनवरी में आयोजित किया जाता है. इस साल भी यह उत्सव 2 जनवरी को मनाया जा रहा था. हालांकि जिला प्रशासन ने जल्लीकट्टू समारोह की अनुमति नहीं दी थी लेकिन ग्रामीणों द्वारा प्रतिबंधों को दरकिनार कर समारोह का आयोजन किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें - जल्लीकट्टू के खेल में केवल देसी सांडों को भाग लेने की अनुमति दी जाए : हाईकोर्ट
इस उत्सव में वेल्लोर, रानीपेट्टेई, कांचीपुरम और कृष्णागिरी सहित पड़ोसी जिलों के एक हजार से अधिक सांडों ने भाग लिया. समारोह के दौरान एक जल्लीकट्टू सांड ने अपने पति के साथ बाइक पर जा रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी. इससे महिला दूर जा गिरी वहीं उसका पति भी थोड़ी दूर जाकर गिर गया. घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला का समीप के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.