ETV Bharat / bharat

10 मशीनों के साथ सड़क पर उतरे 700 कर्मचारी, घंटे भर में ही बदल गई इंदौर की तस्वीर

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 9:49 PM IST

देश में जब भी स्वच्छ शहरों का नाम आता है, तो इंदौर स्वच्छता का सिरमौर बनकर सामने आ जाता है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इंदौर नगर निगम की टीम (Indore Municipal Corporation team) अपने काम को बेहद प्रोफेशनल अंदाज में अंजाम देती है. इसी वजह से एक बार फिर इंदौर का नाम स्वच्छता के पटल चमका है. पढ़ें यह रिपोर्ट.

indore nagar nigam
इंदौर नगर निगम की सफाई

इंदौर: होली के बाद रंग पंचमी (Rang Panchami after Holi) ऐसा त्यौहार है, जिसमें होली की तरह ही लोग रंगों से सराबोर होते हैं. मध्य प्रदेश, खासकर इंदौर में रंग पंचमी के दिन यह उत्सवधर्मिता खूब दिखाई देती है. दरअसल, इस दिन रंगोत्सव मनाने वालों की यात्रा जिसे स्थानीय स्तर पर गेर कहा जाता है, निकाली जाती है. इस यात्रा में लाखों की भीड़ के साथ रंग, अबीर, गुलाल उड़ाई जाती है, जो पूरे यात्रा मार्ग पर बिखर जाती है.

इस रंग पंचमी के अवसर पर आयोजित गेर में लगभग 5 लाख से अधिक लोगों द्वारा खेली गई रंगों की होली के तुरंत बाद देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की नगर निगम टीम (Indore Municipal Corporation team) ने सिर्फ 20 मिनट में पूरे राजवाड़ा क्षेत्र की सफाई कर दी. नगर निगम की टीम द्वारा रंग पंचमी पर शहर में गेर निकलने के तत्काल बाद गेर मार्ग की साफ-सफाई शुरू की गई. जिसमें 10 स्वीपिंग मशीनें और 700 सफाई कर्मचारी लगाकर गेर मार्ग को अभियान बनाकर कुछ ही घंटे भर से कम समय में साफ-सुथरा कर दिया गया.

पांच साल से नंबर वन इंदौर
करीब 1 घंटे में 700 सफाईकर्मियों ने दिखा दिया कि लगातार पांच साल से स्वच्छता में नंबर-1 पर बने रहना कोई तुक्का नहीं है बल्कि इसके लिए तेज गति से मेहनत करनी पड़ती है. इंदौर को लगातार पांच बार देश भर में सबसे साफ शहर का अवॉर्ड दिलवाने वाली नगर निगम की टीम (Indore Municipal Corporation team) ने मंगलवार को फिर अपना कमाल दिखाया. वह कर दिखाया जिसकी लोग भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं.

दो घंटे से कम समय में सफाई
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष गेर में पांच लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए. ऐसे में मल्हारगंज से लेकर राजवाड़ा तक कुछ ही घंटों में गेर के पूरे मार्ग को साफ करना बड़ी चुनौती थी. लेकिन निगम की टीम (Indore Municipal Corporation team) ने रिकॉर्ड दो घंटे से भी कम समय में पूरे चार किमी. गेर मार्ग को साफ कर दिया और दिखा दिया कि इंदौर इसीलिए देश का नंबर वन स्वच्छ शहर है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी आज इंदौर में एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजी संयंत्र का करेंगे उद्घाटन

उड़ा हजारों किलो अबीर-गुलाल

रंगपंचमी को गेर का मार्ग लगभग चार किलोमीटर लंबा रहा. इस दौरान कई संस्थाओं ने गेर निकाली. गेर के दौरान प्रत्येक संस्था ने हजारों किलो गुलाल और 30 से 40 हजार लीटर पानी उड़ाने का दावा किया. शहर में गेर निकलने के तत्काल बाद आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर निगम की सफाई टीम ने सफाई अभियान शुरू किया. दोपहर करीब 3:10 बजे वे राजवाड़ा क्षेत्र में सफाई करने उतरे सफाईकर्मियों ने 4:15 बजे तक पूरा राजवाड़ा क्षेत्र साफ कर दिया.

इंदौर: होली के बाद रंग पंचमी (Rang Panchami after Holi) ऐसा त्यौहार है, जिसमें होली की तरह ही लोग रंगों से सराबोर होते हैं. मध्य प्रदेश, खासकर इंदौर में रंग पंचमी के दिन यह उत्सवधर्मिता खूब दिखाई देती है. दरअसल, इस दिन रंगोत्सव मनाने वालों की यात्रा जिसे स्थानीय स्तर पर गेर कहा जाता है, निकाली जाती है. इस यात्रा में लाखों की भीड़ के साथ रंग, अबीर, गुलाल उड़ाई जाती है, जो पूरे यात्रा मार्ग पर बिखर जाती है.

इस रंग पंचमी के अवसर पर आयोजित गेर में लगभग 5 लाख से अधिक लोगों द्वारा खेली गई रंगों की होली के तुरंत बाद देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की नगर निगम टीम (Indore Municipal Corporation team) ने सिर्फ 20 मिनट में पूरे राजवाड़ा क्षेत्र की सफाई कर दी. नगर निगम की टीम द्वारा रंग पंचमी पर शहर में गेर निकलने के तत्काल बाद गेर मार्ग की साफ-सफाई शुरू की गई. जिसमें 10 स्वीपिंग मशीनें और 700 सफाई कर्मचारी लगाकर गेर मार्ग को अभियान बनाकर कुछ ही घंटे भर से कम समय में साफ-सुथरा कर दिया गया.

पांच साल से नंबर वन इंदौर
करीब 1 घंटे में 700 सफाईकर्मियों ने दिखा दिया कि लगातार पांच साल से स्वच्छता में नंबर-1 पर बने रहना कोई तुक्का नहीं है बल्कि इसके लिए तेज गति से मेहनत करनी पड़ती है. इंदौर को लगातार पांच बार देश भर में सबसे साफ शहर का अवॉर्ड दिलवाने वाली नगर निगम की टीम (Indore Municipal Corporation team) ने मंगलवार को फिर अपना कमाल दिखाया. वह कर दिखाया जिसकी लोग भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं.

दो घंटे से कम समय में सफाई
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष गेर में पांच लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए. ऐसे में मल्हारगंज से लेकर राजवाड़ा तक कुछ ही घंटों में गेर के पूरे मार्ग को साफ करना बड़ी चुनौती थी. लेकिन निगम की टीम (Indore Municipal Corporation team) ने रिकॉर्ड दो घंटे से भी कम समय में पूरे चार किमी. गेर मार्ग को साफ कर दिया और दिखा दिया कि इंदौर इसीलिए देश का नंबर वन स्वच्छ शहर है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी आज इंदौर में एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजी संयंत्र का करेंगे उद्घाटन

उड़ा हजारों किलो अबीर-गुलाल

रंगपंचमी को गेर का मार्ग लगभग चार किलोमीटर लंबा रहा. इस दौरान कई संस्थाओं ने गेर निकाली. गेर के दौरान प्रत्येक संस्था ने हजारों किलो गुलाल और 30 से 40 हजार लीटर पानी उड़ाने का दावा किया. शहर में गेर निकलने के तत्काल बाद आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर निगम की सफाई टीम ने सफाई अभियान शुरू किया. दोपहर करीब 3:10 बजे वे राजवाड़ा क्षेत्र में सफाई करने उतरे सफाईकर्मियों ने 4:15 बजे तक पूरा राजवाड़ा क्षेत्र साफ कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.