ETV Bharat / bharat

Indigo Flight Emergency Landing: चिकित्सा आपात स्थिति के चलते नागपुर में उतारा गया विमान, फिर भी नहीं बची मरीज की जान - विमानन कंपनी इंडिगो

विमानन कंपनी इंडिगो की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. रांची से पुणे जा रही है इस फ्लाइट को एक चिकित्सा आपात स्थिति के चलते नागपुर लैंड कराया गया. विमान में सवार एक व्यक्ति की अचानक तबियत खराब हो गई, लेकिन जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Indigo Flight
इंडिगो फ्लाइट
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 10:47 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 10:58 PM IST

नागपुर: विमानन कंपनी इंडिगो की रांची से पुणे की उड़ान चिकित्सा आपात स्थिति की वजह से नागपुर भेजनी पड़ी. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार रात 10 बजे रांची से पुणे जा रहे विमान को नागपुर हवाई अड्डे पर उतारा गया और बीमार यात्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बारे में इंडिगो के प्रवक्ता ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.

भारतीय एयरलाइन गर्मियों के दौरान 22,907 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों का करेगी संचालन

वहीं दूसरी ओर भारतीय एयरलाइन 26 मार्च से शुरू हो रहे ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान कुल 22,907 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों का संचालन करने की योजना बनाई है. यह संख्या शीतकालीन कार्यक्रम की तुलना में 4.4 प्रतिशत अधिक है, जब 21,941 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया गया था. विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया कि ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम 26 मार्च से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगा.

इस दौरान 11 एयरलाइन घरेलू सेवाओं का परिचालन करेंगी, जिसमें सबसे ज्यादा 11,465 साप्ताहिक उड़ानें इंडिगो की होंगी. वर्ष 2022 के ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान एयरलाइनों ने कुल 10,085 उड़ानों का परिचालन किया था. डीजीसीए ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इस दौरान 110 हवाईअड्डों से प्रति सप्ताह 22,907 विमान उड़ान भरेंगे.

पढ़ें: Girl Press Emergency Button in Flight : उड़ते विमान में सायरन बजने से मचा हड़कंप, ये थी वजह

अलायंस एयर, एयर एशिया, स्पाइसजेट और विस्तारा की उड़ानें शीतकालीन कार्यक्रम की तुलना में कम होंगी. टाटा समूह की एयरलाइन एअर इंडिया 9.45 प्रतिशत अधिक उड़ानों का संचालन करेगी. इसके अलावा गो फर्स्ट (पहले गो एयर) 10.65 प्रतिशत अधिक साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

नागपुर: विमानन कंपनी इंडिगो की रांची से पुणे की उड़ान चिकित्सा आपात स्थिति की वजह से नागपुर भेजनी पड़ी. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार रात 10 बजे रांची से पुणे जा रहे विमान को नागपुर हवाई अड्डे पर उतारा गया और बीमार यात्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बारे में इंडिगो के प्रवक्ता ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.

भारतीय एयरलाइन गर्मियों के दौरान 22,907 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों का करेगी संचालन

वहीं दूसरी ओर भारतीय एयरलाइन 26 मार्च से शुरू हो रहे ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान कुल 22,907 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों का संचालन करने की योजना बनाई है. यह संख्या शीतकालीन कार्यक्रम की तुलना में 4.4 प्रतिशत अधिक है, जब 21,941 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया गया था. विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया कि ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम 26 मार्च से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगा.

इस दौरान 11 एयरलाइन घरेलू सेवाओं का परिचालन करेंगी, जिसमें सबसे ज्यादा 11,465 साप्ताहिक उड़ानें इंडिगो की होंगी. वर्ष 2022 के ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान एयरलाइनों ने कुल 10,085 उड़ानों का परिचालन किया था. डीजीसीए ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इस दौरान 110 हवाईअड्डों से प्रति सप्ताह 22,907 विमान उड़ान भरेंगे.

पढ़ें: Girl Press Emergency Button in Flight : उड़ते विमान में सायरन बजने से मचा हड़कंप, ये थी वजह

अलायंस एयर, एयर एशिया, स्पाइसजेट और विस्तारा की उड़ानें शीतकालीन कार्यक्रम की तुलना में कम होंगी. टाटा समूह की एयरलाइन एअर इंडिया 9.45 प्रतिशत अधिक उड़ानों का संचालन करेगी. इसके अलावा गो फर्स्ट (पहले गो एयर) 10.65 प्रतिशत अधिक साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 17, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.