ETV Bharat / bharat

भारत ने की यूक्रेन-रूस से स्थानीय युद्धविराम की अपील, कहा- इसके बिना निकासी मुश्किल - खारकीव और सूमी में अभी भी सैकड़ों भारतीय फंसे

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के कारण खारकीव और सूमी में अभी भी सैकड़ों भारतीय फंसे हुए हैं. इन्हें वहां से निकालने के लिए भारत ने रूस और यूक्रेन दोनों ही देशों से स्थानीय संघर्ष विराम की अपील की है. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ चंद्रकला चौधरी की रिपोर्ट...

India urges Ukraine-Russia for a local ceasefire
भारत ने की यूक्रेन-रूस से स्थानीय युद्धविराम की अपील
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 10:19 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को रूसी और साथ ही यूक्रेन के पक्षों से कहा कि सुझाए गए मार्ग पर बसों तक पहुंचने के लिए छात्रों सहित भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए स्थानीय संघर्ष विराम जरूरी है. यह बयान उस समय आया है जब रूस ने खारकीव, सूमी से भारतीयों को निकालने के लिए 130 बसों की व्यवस्था की है. इस संबंध में भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (external affairs ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ये बसें छात्रों से 50-60 किलोमीटर की दूरी पर हैं. इस वजह से उन्हें बस तक पहुंचने और इसे लेना काफी दूर है.

उन्होंने कहा कि युद्ध के कारण हमें वहां पहुंचने के लिए सुरक्षित रास्ता नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि मैं संबंधित पक्षों से स्थानीय युद्ध विराम करने के लिए कहूंगा जिससे सुझाए गए मार्ग पर सुरक्षित रूप से बसों तक पहुंचा जा सके. बागची ने कहा, हम दोनों पक्षों के संपर्क में हैं लेकिन इसमें सबसे कठिन छात्रों को संघर्ष क्षेत्रों के माध्यम से छात्रों को बसों तक ले जाना है.

वहीं रूसी राष्ट्रीय रक्षा नियंत्रण केंद्र के प्रमुख कर्नल जनरल मिखाइल मिज़िंटसेव (colonel general mikhail mizintsev) ने गुरुवार को घोषणा की थी कि 130 रूसी बसें भारतीय छात्रों और अन्य विदेशियों को यूक्रेन के खार्किव और सूमी से रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में निकालने के लिए तैयार हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मिज़िंटसेव ने कहा, कुल 130 आरामदायक बसें सुबह 6 बजे से बेलगोरोड क्षेत्र में नेखोटेयेवका और सुज़ा चौकियों से खारकीव और सूमी के लिए प्रस्थान करने के लिए तैयार हैं. इस बीच, एक बार फिर विदेश मंत्रालय ने रूस के इस दावे का खंडन किया कि खारकीव में एक ट्रेन स्टेशन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र बंधक बने हुए हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा, हम दोहरा रहे हैं कि हमें किसी भारतीय को बंधक बनाए जाने की जानकारी नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने कहा, 'उन्हें सुरक्षा कारणों से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, खासकर खार्किव में लेकिन कोई बंधक स्थिति में नहीं है.'

ये भी पढ़ें - यूक्रेन संकट : बंकर में छिपे भारतीय छात्र ने सरकार से मांगी मदद, कहा- बमबारी से हो रही घबराहट

इससे पहले गुरुवार शाम को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि खारकीव में एक रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र बंधक बने हुए हैं. वहीं दूसरी ओर, यूक्रेन ने बुधवार को आरोप लगाया था कि छात्र रूसी सशस्त्र आक्रमण के कारण बंधक बन गए हैं. बंधक बनाए गए भारतीय छात्रों पर पुतिन की टिप्पणी भारत के यह कहने के कुछ घंटे बाद आई है कि यूक्रेन के खार्किव शहर से नागरिकों को निकालने की उसकी योजना बाधित हो गई थी क्योंकि शहर में लड़ाई बुधवार को एक संक्षिप्त विराम के बाद फिर से शुरू हो गई थी.

इसी क्रम में विदेश विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा कि सबसे अधिक ध्यान पूर्वी यूक्रेन, विशेष रूप से खार्किव और पिसोचिन पर है. उन्होंने कहा कि हम वहां से कुछ बसें लाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने कहा कि पांच बसें चालू हैं. बागची ने कहा कि पिसोचिन में 900-1000 और 700 से अधिक भारतीय सूमी में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम सूमी के बारे में चिंतित हैं.

उन्होंने कहा कि भारत एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद से 20,000 से अधिक भारतीय यूक्रेन की सीमा से बाहर जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि और भी लोग हैं, लेकिन यह देखकर सुकून मिलता है कि इतने लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं.इस बीच, नई दिल्ली ने यूक्रेनी अधिकारियों से विशेष ट्रेनों के लिए अनुरोध किया था लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत बसों की व्यवस्था कर रहा है.

ये भी पढ़ें - खारकीव में बरस रहे थे गोले, भारतीय छात्र ने डॉगी को छोड़कर लौटने से किया इनकार

नई दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को रूसी और साथ ही यूक्रेन के पक्षों से कहा कि सुझाए गए मार्ग पर बसों तक पहुंचने के लिए छात्रों सहित भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए स्थानीय संघर्ष विराम जरूरी है. यह बयान उस समय आया है जब रूस ने खारकीव, सूमी से भारतीयों को निकालने के लिए 130 बसों की व्यवस्था की है. इस संबंध में भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (external affairs ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ये बसें छात्रों से 50-60 किलोमीटर की दूरी पर हैं. इस वजह से उन्हें बस तक पहुंचने और इसे लेना काफी दूर है.

उन्होंने कहा कि युद्ध के कारण हमें वहां पहुंचने के लिए सुरक्षित रास्ता नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि मैं संबंधित पक्षों से स्थानीय युद्ध विराम करने के लिए कहूंगा जिससे सुझाए गए मार्ग पर सुरक्षित रूप से बसों तक पहुंचा जा सके. बागची ने कहा, हम दोनों पक्षों के संपर्क में हैं लेकिन इसमें सबसे कठिन छात्रों को संघर्ष क्षेत्रों के माध्यम से छात्रों को बसों तक ले जाना है.

वहीं रूसी राष्ट्रीय रक्षा नियंत्रण केंद्र के प्रमुख कर्नल जनरल मिखाइल मिज़िंटसेव (colonel general mikhail mizintsev) ने गुरुवार को घोषणा की थी कि 130 रूसी बसें भारतीय छात्रों और अन्य विदेशियों को यूक्रेन के खार्किव और सूमी से रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में निकालने के लिए तैयार हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मिज़िंटसेव ने कहा, कुल 130 आरामदायक बसें सुबह 6 बजे से बेलगोरोड क्षेत्र में नेखोटेयेवका और सुज़ा चौकियों से खारकीव और सूमी के लिए प्रस्थान करने के लिए तैयार हैं. इस बीच, एक बार फिर विदेश मंत्रालय ने रूस के इस दावे का खंडन किया कि खारकीव में एक ट्रेन स्टेशन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र बंधक बने हुए हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा, हम दोहरा रहे हैं कि हमें किसी भारतीय को बंधक बनाए जाने की जानकारी नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने कहा, 'उन्हें सुरक्षा कारणों से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, खासकर खार्किव में लेकिन कोई बंधक स्थिति में नहीं है.'

ये भी पढ़ें - यूक्रेन संकट : बंकर में छिपे भारतीय छात्र ने सरकार से मांगी मदद, कहा- बमबारी से हो रही घबराहट

इससे पहले गुरुवार शाम को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि खारकीव में एक रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र बंधक बने हुए हैं. वहीं दूसरी ओर, यूक्रेन ने बुधवार को आरोप लगाया था कि छात्र रूसी सशस्त्र आक्रमण के कारण बंधक बन गए हैं. बंधक बनाए गए भारतीय छात्रों पर पुतिन की टिप्पणी भारत के यह कहने के कुछ घंटे बाद आई है कि यूक्रेन के खार्किव शहर से नागरिकों को निकालने की उसकी योजना बाधित हो गई थी क्योंकि शहर में लड़ाई बुधवार को एक संक्षिप्त विराम के बाद फिर से शुरू हो गई थी.

इसी क्रम में विदेश विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा कि सबसे अधिक ध्यान पूर्वी यूक्रेन, विशेष रूप से खार्किव और पिसोचिन पर है. उन्होंने कहा कि हम वहां से कुछ बसें लाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने कहा कि पांच बसें चालू हैं. बागची ने कहा कि पिसोचिन में 900-1000 और 700 से अधिक भारतीय सूमी में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम सूमी के बारे में चिंतित हैं.

उन्होंने कहा कि भारत एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद से 20,000 से अधिक भारतीय यूक्रेन की सीमा से बाहर जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि और भी लोग हैं, लेकिन यह देखकर सुकून मिलता है कि इतने लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं.इस बीच, नई दिल्ली ने यूक्रेनी अधिकारियों से विशेष ट्रेनों के लिए अनुरोध किया था लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत बसों की व्यवस्था कर रहा है.

ये भी पढ़ें - खारकीव में बरस रहे थे गोले, भारतीय छात्र ने डॉगी को छोड़कर लौटने से किया इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.